scriptमौज-शौक के लिए राहगीरों को लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, 15 वारदातें कबूली, 4 साथियों के नाम उगले | banswara police arrested robbery accused | Patrika News

मौज-शौक के लिए राहगीरों को लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, 15 वारदातें कबूली, 4 साथियों के नाम उगले

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 24, 2019 04:43:57 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Robbery Accused Arrested : सदर थाना क्षेत्र का मामला, पिछले दो महीनों में दर्जनों लोगों को लूटा

banswara

मौज-शौक के लिए राहगीरों को लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, 15 वारदातें कबूली, 4 साथियों के नाम उगले

बांसवाड़ा. करीब दो महीनो से सदर थाना इलाके के माकोद, चिडिय़ावासा, बड़लिया एवं कूपड़ा चौराहा सहित अन्य कई इलाकों में राहगीरों से लूट की वारदात के आरोप में सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी ने मौज शौक एवं शराब के लिए आपराधिक वारदातों को करना बताते हुए करीब 15 वारदातें कबूल की और चार अन्य साथियों के नाम उगले हैं। पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बीते कुछ समय से बढ़ी वारदातों के खुलासे के लिए थाना प्रभारी बाबूलाल मुरारिया एवं उनकी टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस पर टीम ने मुखबिरों के आधार पर एवं साईबर सेल के प्रवीण की मदद से 11 जून को आरोपी सागतलाई निवासी नरेश उर्फ सुनील पुत्र गजेन्द्र बुझ व रूजिया निवासी गोविन्द उर्फ हूका पुत्र शंकर चरपोटा को गिरफ्तार किया। इन दोनों आरोपियों ने उक्त वारदातों के मास्टर माइंड कोतवाली थाना इलाके के निचला घंटाला निवासी हरीश पुत्र रामा चरपोटा को बताया, लेकिन हरीश करीब डेढ़ माह से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुसिल ने दबिशें दीं लेकिन आरोपी फरार था। हाल ही एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। मंगलवार को मिली सूचना पर आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया।
बांसवाड़ा : रात 11 बजे शराबियों और बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को एसपी ने खुद पकड़ा, फिर इस तरह की अनौखी कार्रवाई

इनके नाम उगले
सीआई बाबूलाल मुरायिा ने बताया कि आरोपी हरीश ने पूछताछ के दौरान हाउसिंग बोर्ड निवासी प्रियंक पुत्र प्रकाश राजभोई, निचला घंटाला निवासी विनोद पुत्र कांति चरपोटा, सागतलाई निवासी अनिल पुत्र रामलाल बुझ, सुनील पुत्र खातू डिण्डोर के नाम बताए। वहीं दो पूर्व में गिरफ्तार सागतलाई निवासी नरेश उर्फ सुनील पुत्र गजेन्द्र बुझ, सदर थाना इलाके के रूजिया निवासी गोविंद उर्फ हुका पुत्र शंकर चरपोटा का भी नाम लिया है।
बांसवाड़ा में बाइक चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य, बिना हेलमेट घर से निकले तो कट जाएगा चालान

इन वारदातों को दिया अंजाम
आरोपी 18 जुलाई की सुबह आंबापुरा केसरपुरा से अपने साथी विनोद और प्रियंक के साथ चेन लूटी।
– 18 को ही नवागांव में खेत मे काम कर रही महिला की नथ छीन ले गए आरोपी दीपक, विनोद व प्रियंक।
– आठ दिन पूर्व कड़वा आमड़ी गांव में मकान के बाहर खड़ी बाइक चुराई। आरोपी विनोद, प्रियंक, हरीश।
– 18 दिन पहले हरीश, विनोद, प्रियंक ने माहीडेम से खेरड़ाबरा जाने वाले रोड पर लूट, चार हजार व मोबाइल लूटा।
– 40 दिन पहले हरीश, विनोद, प्रियंक ने मदार कॉलोनी से मोटरसाइकिल चुराई।
– डेढ़ माह पूर्व हरीश, नरेश व गोविंद ने माकोद में बाइक दो हजार रुपए व मोबाइल छींना।
– डेढ़ माह पूर्व जेल रोड पर मोबाइल और 300 रुपए छीने।
– दो माह पूर्व हरीश, राकेश व नरेश ने बस्सीआड़ा व दूकवाड़ा के बीच बाइक सवार को लूटा। जेब से बीस हजार व बाइक छीनकर भागे।
– दो माह पूर्व हरीश, नरेश ने कागदी पांच नंबर पर बाइक सवार से तीन हजार व मोबाइल छीन ले गए।
– दो पूर्व हरीश, नरेश,सुनील ने नवागांव से बकरा चुराया।
– दो माह पूर्व हरीश, नरेश व गोविंद, अनिल ने बाइक चुराई व मोबाइल ंछींना।
– छह पूर्व तीनों ने बड़ी नहर केनाल के पास युवक को लूटा व एमजी हॉस्पीटल परिसर से बाइक चोरी कर ले गए।
– दो माह पूर्व खाटूश्याम मंदिर के पास बाइक चोरी की व हाउसिंग बोर्ड से बाइक चोरी कर ले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो