scriptबांसवाड़ा : जनता ने तय किए मुद्दे | Banswara : Public decided issues | Patrika News

बांसवाड़ा : जनता ने तय किए मुद्दे

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 10, 2018 10:37:26 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

पत्रिका जन एजेंड़ा- गढ़ी विधानसभा क्षेत्र
 

Politics, issues, ghari, banswara news

बांसवाड़ा : जनता ने तय किए मुद्दे

संभावित दावेदार:- जीतमल खांट, धर्मेन्द्र राठौड़, प्रधान लक्ष्मण डिंडोर, कैलाश मीणा (सभी भाजपा)
कांता भील, देवीलाल खांट, शैलेन्द्र रोत, जनार्दन पटेल (सभी कांग्रेस), योगेश खांट (चेंजमेकर)


क्या है विजन:-

विधानसभा क्षेत्र में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की योजना बनाकर जन समस्याओं के स्थाई समाधान की आवश्यकता।
पत्रिका जन एजेंड़ा- गढ़ी विधानसभा क्षेत्र

1- इलाके मेंं सिंचाई के साधनों की दरकार है। माही की नहरे खेती के लिए जीवनदायिनी है और ऐसे में नहरों का पानी अंतिम छोर तक समय पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। सीपेज की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए।
2- किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज एवं आवश्यकता अनुसार ऋण उपलब्ध हो।
3- उपखण्ड़ मुख्यालय पर सरकारी महाविद्यालय खोला जावें।
4- परतापुर एवं गढ़ी कस्बे में प्रत्येक मोहल्लों को फिल्टर प्लान्ट से जोड़ कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो।
5- क्षेत्र के सबसे बड़े परतापुर चिकित्सालय में कनिष्ठ विशेषज्ञों के रिक्त पद भरने, नाक, कान, गला रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों के पद स्वीकृत हो। चिकित्सालय में सोनोग्राफी एवं डिजिटल एक्स-रे की सुविधा हो।
6- विधानसभा क्षेत्र में सडक़, बिजली एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो।
7- बड़े कस्बों में स्वछंद विचरते पशुओं के लिए व्यवस्था हो।
8- अरथूना, भीमकुंड़, रामकुंड़, सर्वेश्वर परसोलिया, मोटा महादेव मंदिर मोटीबस्सी, महामण्ड़लेश्वर पाराहेड़ा एवं भगोरा मंदिर समूह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने।
9- परतापुर- गढ़ी में कचरा निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड की व्यवस्था हो।
10- आशापुरा भगोरा मोड़ से लेकर गढ़ी बस स्टैण्ड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 927 ए की मुख्य सडक़ पर दोनों ओर बरसाती एवं गंदे पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था हो।
11- परतापुर में स्थाई सब्जी मण्ड़ी की व्यवस्था करने।
12- परतापुर-गढ़ी में अतिक्रमण की समस्या को दूर करने एवं सुलभ शौचालयों की व्यवस्था करने।
13- नए बस स्टैण्ड़ को विकसित करने एवं यातायात व्यवस्था में सुधार लाने।
14- गढ़ी बस स्टैण्ड़ से वन विभाग कार्यालय तक एवं एसबीआई एटीएम से आशापुरा मोड़ तक मुख्य सडक़ पर डिवायडऱ बनाने।
15- विधानसभा क्षेत्र के पूराने विद्यालयों को नया भवन बनाने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध हो।
16- विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों एवं विद्यालयों में पर्याप्त स्टाफ लगाने।
17- प्रत्याशी जनता के बीच रहते हुए जनता की बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं एवं घोषणाओं पर तत्काल अमल करवा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो