scriptबांसवाड़ा एसपी केसर सिंह ने आठ घंटे ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, बोले- ‘युवतियों पर फब्तियां कसने वालों पर सख्त कार्रवाई करें’ | Banswara SP held a meeting of police officers | Patrika News

बांसवाड़ा एसपी केसर सिंह ने आठ घंटे ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, बोले- ‘युवतियों पर फब्तियां कसने वालों पर सख्त कार्रवाई करें’

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 12, 2019 03:58:42 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

एक वर्ष से लंबित मामले तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश

banswara

बांसवाड़ा एसपी केसर सिंह ने आठ घंटे ली पुलिस अधिकारियों की बैठक, बोले- ‘युवतियों पर फब्तियां कसने वालों पर सख्त कार्रवाई करें’

बांसवाड़ा. रिजर्व पुलिस लाइन में नए पुलिस अधीक्षक केसर सिंह ने गुरुवार को अपराध बैठक ली, जिसमें वृत अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी एवं अन्य शखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई जो देर शाम तक चली। करीब 8 घंटे चली बैठक में एसपी ने पुलिस अधिकारियों को अपने कामकाज के तरीकों के बारे में बताते हुए बेहतर कामकाज के गुर दिए। इससे पूर्व थाना प्रभारियों से परिचय लिया और अपराध, लंबित प्रकरणों की स्थति एवं अन्य मुद्दों पर मंथन किया।
बांसवाड़ा जिले के नए एसपी ने पहले ही दिन दिखाई सख्ती, कार्यशैली में सुधार के दिए निर्देश, रात में करवाई नाकाबंदी

कार्यशैली पर सवाल
बैठक में एसपी ने कहा कि थाने पर प्रकरण की पेंडेंसी पुलिसकर्मियों के द्वारा काम नहीं करने को दर्शाती है। ऐसे में लंबित प्रकरणों का निस्तारण तुरंत किया जाए। विशेष रूप से एक साल से लंबित प्रकरणों को बगैर किसी देरी के निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि वाहनों के चालान को लेकर एसपी ने कहा कि चालान बनाने तक ही सीमित न रहें। आमजन से समझाइश की भी आवश्यकता है।
#Malala_Day : पहाड़ों के बीच पहाड़ सी जिन्दगी, माही की लहरों सी बहती हमारी मलाला, शिक्षा के लिए विकट हालातों को भी दे रही मात

यह भी निर्देश
महिला अत्याचार संबंधित प्रकरणों में तत्परता से कार्रवाई करें।
नियमित नाकाबंदी और प्रभावी रूप से इलाकों में गश्त की जाए।
थाने पर आने वाले परिवारों के साथ मधुरता के साथ व्यवहार किया जाए।
स्टंटबाज बाइकर्स व मनचलों पर सख्ती से कार्रवाई करें।
महिलाओं और स्कूल जाने वाली युवतियों पर फब्तियां कसने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमित वाहनों की जांच की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो