scriptबांसवाड़ा : गूंजे मातृभूमि के गान, बैण्ड व झांकियों से सजा पथ-संचलन | Banswara : Student path Sanchalan | Patrika News

बांसवाड़ा : गूंजे मातृभूमि के गान, बैण्ड व झांकियों से सजा पथ-संचलन

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 24, 2020 02:24:15 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

जिले भर में हुए आयोजन

बांसवाड़ा : गूंजे मातृभूमि के गान, बैण्ड व झांकियों से सजा पथ-संचलन

बांसवाड़ा : गूंजे मातृभूमि के गान, बैण्ड व झांकियों से सजा पथ-संचलन

बांसवाड़ा/तलवाड़ा . कदमताल के साथ मातृ भूमि की वंदना करते विद्या निके तन तलवाड़ा विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुभाष जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार को तलवाड़ा कस्बे में पथ संचलन किया। बैंड बाजों की धुन व झांकियों से सजे पथ-संचलन में विद्यार्थियों का उत्साहा देखते ही बनता था। विद्या निकेतन स्कूल परिसर से सु-मधुर स्वर लहरियों के साथ गणवेश में निकले सैकड़ों विद्यार्थियों ने कस्बे की परिक्रमा की।
पथ संचलन सूरज पोल, बड़ा चौक, ब्राहा्रण मौहल, जैन मौहल्ला, सदर बाजार, गणेश चौक, सोमपुरा मौहल्ले, गांधी मूर्ति आदि मुख्य चौराहों से गुजरा। वहीं मार्ग में कस्बेवासियों व स्कूल के विद्यार्थियों ने पुष्पवर्षा क र संचलन का स्वागत किया। झांकियों में बच्चे विवेकानंद, भारतमाता, मीरा बाई, रानी लक्ष्मी बाई, सुभाषचंद्र बॉस आदि महापुरूषों का वेश धारण किए हुए थे। संचलन में बच्चे कदमताल करते चल रहें थे। पथ संचलन सचिन गोस्वामी के दिशा निर्देशन मे निकाला गया। इसके बाद सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता शिवगिरी गोस्वामी ने की। मुख्य अतिथि लालशंकर सोमपुरा थे। कार्यक्रम का संचालन लीना त्रिवेदी ने किया। भारती जोशी ने आभार व्यक्त किया।
परतापुर. यहां गुरुवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाई गई। इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष हिमांशु मेहता, पार्षद निलेश सोनी, प्रफफुल जैन, राजेश टेलर सहित राजेन्द्र उपाध्याय, दिनेश मेहता, सुनील आचार्य, देवीलाल कंसारा, रईस लखारा, हेमंत सोनी, रमेश चौहान, वीरेंद्र जैन आदि ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसी क्रम में कांगे्रस समर्थित पार्षदों हन्तोक चरपोटा,पुनीत दवे, जावेद शाह,गोविंद भगोरा, किशोर बुनकर सहित दशरथसिंह वाघेला, गिरीश पण्डया, शकील मोहम्मद, सतीश दर्जी, अजय ने भी माल्यार्पण किया। विद्यानिकेतन माध्यमिक विद्यालय परतापुर के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। घोष प्रभारी योगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि संचलन को रतनलाल बुनकर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरी की पथ संचलन निकाला गया। यह जानकारी जितेंद्र बुनकर ने दी।
कुशलगढ़. कस्बे के विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। यह जानकारी हिम्मतसिंह ने दी।
नौगामा और छींच में भी हुए कार्यक्रम
बागीदौरा. नेताजी सुभाषचन्द्र बोस व आजाद हिन्द सरकार की हिरक जयंति के उपलक्ष्य मेंं गुरूवार को छींच में विद्या निकेतन नौगामा, बागीदौरा व छींच के छात्र-छात्राओं ने पथ-संचलन किया। संचलन को विद्या भारती जनजाति शिक्षा के क्षेत्रीय सचिव मानेंग पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पथ संचलन विद्यालय जाकर सभा में परिवर्तित हो गया। प्रधानाध्यापक गोमतीशंकर पण्डया ने छात्र-छात्राओं को संगठित रहकर राष्ट्रहित में अपना योगदान देने की बात कही। इस मौके पर नरेश पाटीदार, कल्पेश ठाकुर, पुनम सोंलकी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो