scriptबांसवाड़ा : प्रतिभाओं का किया सम्मान | Banswara: Talents honored | Patrika News

बांसवाड़ा : प्रतिभाओं का किया सम्मान

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 20, 2020 01:33:47 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

जिले के कई सरकारी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव का आयोजन
 

बांसवाड़ा : प्रतिभाओं का किया सम्मान

बांसवाड़ा : प्रतिभाओं का किया सम्मान

बड़ोदिया. राजकीय उमावि करजी में वार्षिकोत्सव अर्पण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच प्रकाश डाबी, विशिष्ट अतिथि सीबीईईटो रामलाल खराड़ी, अध्यक्षता संस्था प्रधान गिरीश चंद्र जोशी ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर संदेशपरक जानकारी दी। ग्राम पंचायत ने बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की गई। शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लालचंद पटेल, गौतमलाल यादव, विनोद पाटीदार, प्रकाश जोशी, भंवर पंड्या, भगवतीलाल जोशी, हेमंत मेहता, जानी जोशी आदि उपस्थित रहे।
बागीदौरा. राउमावि बागीदौरा में वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल रेगर व अध्यक्षता तहसीलदार शांतिलाल जैन ने की। विशिष्ट अतिथि सीबीईईओ रामलाल खराडी, एसीबीईईओ नीरज दोसी, प्रधान शांता गरासिया व सरपंच रूक्मणि आर्य थी। इस अवसर पर अतिथियों ने स्टूडेन्ट ऑफ इ ईयर अवार्ड दीपेश गरासिया व नैना सोलंकी एवं प्लेयर ऑफ द ईयर लविश पाटीदार व गौरव पाटीदार को दिया गया। प्रतिवेदन शोभा प्रणामी ने प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डालचन्द गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर उपसरंपच गोपाल पाटीदार, न्याज मोहम्मद सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन मनप्रीत व रवि एवं आभार अश्विनी कुमार प्रणामी ने व्यक्त किया। वहीं राउप्रावि कातरिया में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सरंपच गणेशलाल कटारा के मुख्य आतिथ्य व एसीबीईईओ नीरज दोसी की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि हंसमुख शर्मा, कचरा भाई व करणसिंह ठाकुर थे। संस्था प्रधान सुरेश व्यास ने अतिथियो का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। संचालन प्रहलाद व आभार दीपक पंचोरी ने व्यक्त किया।
छाजा . राउमावि टामटिया में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया । अध्यक्षता सरपंच सोमी देवी ने की तथा मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रेशम मालवीया थी। मुख्य अतिथि ने विद्यालय विकास में पूर्ण सहयोग का वादा किया । संचालन रमण लाल पाटीदार ने किया।श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो