scriptप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना : गरीबों को छत मुहैया कराने में बांसवाड़ा देश में तीसरे स्थान पर, ब्लॉक अवार्ड में घाटोल प्रथम | Banswara third place in PM Rural Housing Scheme | Patrika News

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना : गरीबों को छत मुहैया कराने में बांसवाड़ा देश में तीसरे स्थान पर, ब्लॉक अवार्ड में घाटोल प्रथम

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 07, 2018 01:29:10 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/banswara-news

banswara

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना : गरीबों को छत मुहैया कराने में बांसवाड़ा देश में तीसरे स्थान पर, ब्लॉक अवार्ड में घाटोल प्रथम

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना : गरीबों को छत मुहैया कराने में बांसवाड़ा देश में तीसरे स्थान पर, ब्लॉक अवार्ड में घाटोल प्रथम
बांसवाड़ा. हर गरीब को छत मुहैया कराने की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में देशभर में तीसरे स्थान पर रहने से बांसवाड़ा का गौरव बढ़ा है। वहीं ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार में जिले की घाटोल पंचायत समिति प्रथम ओर कुशलगढ़ पंचायत समिति ने तृतीय रही है। 11 सितम्बर को नई दिल्ली में यह पुरस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रीय रैंकिंग में राजस्थान को चौथा स्थान मिला है। वर्ष 2016 में आरंभ हुई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत पहले दो वित्तीय वर्ष में जिले का लक्ष्य 67536 रहा। पंजीकृत 83 हजार 134 आवास रहे और इनमें 76 हजार 679 आवास की जियो टेङ्क्षगग की गई। वहीं 64 हजार 853 आवास पूर्ण किए गए। चालू वित्तीय वर्ष में जिले का लक्ष्य 13665 है। पंजीकृत 12 हजार 995 आवास में से 10 हजार 219 आवास की जियो टेङ्क्षगग की गई है। वहीं एक हजार 359 आवास पूर्ण किए जा चुके है। योजना के आरंभ होने से अब तक जिले में 66 हजार 212 आवास पूर्ण किए गए हैं।
यह जाएंगे नई दिल्ली
आगामी 11 सितम्बर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में जिले से पांच अधिकारी सम्मिलित होंगे। इसमें जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. भंवरलाल, अधिशासी अभियंता छगनलाल बुनकर, पंचायत समिति घाटोल के सहायक अभियंता जसराम मटोरिया और कुशलगढ़ पंचायत समिति के सहायक अभियंता नंदलाल डोडियार सम्मिलित हैं।
प्रधानमंत्री 11 सितम्बर को करेंगे वीसी
बांसवाड़ा. प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ताओं व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो कांफ ्रेसिंग कर संवाद करेंगे। सुबह 10 बजे महिला एवं बाल विकास विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। इसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका व महिला पयवेक्षकों के साथ अटल सेवा केन्द्र पर उपस्थिति होने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा विभाग से संबंधित कर्मी भी वीसी में भाग लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो