VIDEO : बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग बंद, लसाड़ा पुल पर आया पानी, बेणेश्वर धाम फिर बना टापू, देखें वीडियो...
Beneshwar Dham Become Island, Rain In Banswara : माही बांध के सभी 16 गेट खोले, मूसलाधार बारिश का दौर जारी
Updated: 30 Aug 2020, 12:58 PM IST
पालोदा/गनोड़ा/बांसवाड़ा. जिले में मूसलाधार बारिश का दौर बीती रात से लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण संभाग के सबसे बड़े माही बांध में पानी की व्यापक आवक होने से सभी 16 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इसके चलते बांसवाड़ा-उदयपुर रोड पर पालोदा क्षेत्र से कुछ दूरी पर स्थित लसाड़ा पुल पर पानी की चादर चल रही है। जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है।
VIDEO : बांसवाड़ा में सारी रात जमकर बरसा पानी, लोहारिया में 6 इंच बारिश, माही बांध के 16 गेट खोले
फिलहाल बारिश जारी रहने और माही डेम के गेट खुले रहने पर लसाड़ा पुल पर पानी बढऩे की संभावना है। वहीं आसपास के लोग पुल पर आए पानी को देखने के लिए पहुंचे। मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। इधर, वागड़ प्रयाग बेणेश्वर धाम भारी वर्षा के चलते एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया। धाम के तीनों पुलों पर पानी की चादर चल रही है। वहीं धाम पर कुछ लोग फंसे हुए हैं जो सुरक्षित है। बांसवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट घोषित किए जाने के बाद मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
अब पाइए अपने शहर ( Banswara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज