scriptबांसवाड़ा : गेहूं की फसल जलकर राख | Banswara: Wheat crop burnt to ashes | Patrika News

बांसवाड़ा : गेहूं की फसल जलकर राख

locationबांसवाड़ाPublished: Apr 06, 2020 01:04:51 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

गर्मी में धधक रहीं फसलें

बांसवाड़ा : गेहूं की फसल जलकर राख

बांसवाड़ा : गेहूं की फसल जलकर राख

चिडिय़ावासा. इसरवाला के एक खेत में रविवार शाम को शार्ट सर्किट से खेत में काट कर रखी गेंहू की पुलियों में आग लग गई। इस घटना में सात से आठ क्विंटल गेहूं जलकर खाक हो गया। इसरवाला निवासी राजेंद्र जोशी ने बताया कि उसके खेत में पास में ही लगे कृषि कनेक्शन के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग की चिंगारियां नीचे गिरी 1 और आग लग गई। आग देख आसपास के किसानों ने पानी डाल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सात-आठ क्विंटल टल गेहूं जलकर राख हो गए। ट्रांसफार्मर में कुछ माह पहले भी शार्ट-सर्किट से आग लग चुकी थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा आसपास के खेतों में भी गेंहू की फसल खड़ी थी । वह भी जलकर राख हो जाती।
गौरतलब है कि बीते दिनों में जिले के कई किसानों को आग के चलते नुकसान उठाना पड़ चुका है। हाल ही में कई काश्तकारों के खेत में पड़ी फसल और घास जलकर राख हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो