script

बांसवाड़ा : नॉनवेज खाना पड़ गया भारी, बन आई जान पर

locationबांसवाड़ाPublished: Jan 29, 2020 12:09:49 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

गले में फंसी हड्डी, टोने-टोटके के चक्कर में देरी से अस्पताल पहुंचने से बिगड़ी युवक की हालत

बांसवाड़ा : नॉनवेज खाना पड़ गया भारी, बन आई जान पर

बांसवाड़ा : नॉनवेज खाना पड़ गया भारी, बन आई जान पर

बांसवाड़ा. जिले के कलिंजरा इलाके में एक युवक की उस समय जान पर बन आई, जब मांसाहार सेवन के दौरान हड्डी का टुकड़ा गले में जा फंसा। फिर टोने-टोटके से इलाज के नाम पर घंटों गुजारने से उसकी हालत बिगड़ गई, तो परिजनों को बांसवाड़ा लाना पड़ा। यहां आहत गंभीर पाकर विशेषज्ञ ने उसे उदयपुर रैफर कर दिया।

वाकया शकरवाड़ा गांव के 35 वर्षीय रुपाभाई के साथ हुआ। परिजनों ने बताया कि रुपा भोजन के साथ हड्डी का टुकड़ा भी खा गया। टुकड़ा गले से उतर नहीं पाया, तो किसी ने पानी तो किसी ने कुछ और दिया पर हलक से कुछ उतर ही नहीं पाने से बात नहीं बनी। फिर गांव में टोने-टोटके से उपचार करने वाले के पास ले गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
इस बीच, घंटों तक भूखा रहने और पीड़ा के चलते रुपा बेहाल हो गया। बाद में उसे बांसवाड़ा लाना पड़ा। यहां ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सर्वेश बिसारिया ने जांच के बाद अस्पताल में मौजूदा संसाधनों से हड्डी निकालना मुश्किल होने पर उसे उदयपुर एमबी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो