scriptबांसवाड़ा के तीन निजी अस्पतालों में ही मिलेगा भामाशाह योजना का लाभ, वक्त पर पैसा नहीं मिलने से कई अस्पतालों ने खीचे हाथ | Benefit of Bhamashah Yojana in three private hospitals of Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा के तीन निजी अस्पतालों में ही मिलेगा भामाशाह योजना का लाभ, वक्त पर पैसा नहीं मिलने से कई अस्पतालों ने खीचे हाथ

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 24, 2019 04:43:01 pm

Submitted by:

deendayal sharma

Bhamashah Yojana In Rajasthan : मियाद खत्म होने पर चिकित्सा विभाग ने नया एमओयू कर बढ़ाया तीन महीने का वक्त

बांसवाड़ा के तीन निजी अस्पतालों में ही मिलेगा भामाशाह योजना का लाभ, वक्त पर पैसा नहीं मिलने से कई अस्पतालों ने खीचे हाथ

बांसवाड़ा के तीन निजी अस्पतालों में ही मिलेगा भामाशाह योजना का लाभ, वक्त पर पैसा नहीं मिलने से कई अस्पतालों ने खीचे हाथ

बांसवाड़ा. शहर में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब केवल तीन निजी अस्पतालों में ही कैशलेस चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। पिछले एमओयू से आधा दर्जन निजी अस्पताल अधिकृत थे, लेकिन उपचार के बाद पैसा वक्त से नहीं मिलने पर कुछ ने अपने स्तर पर हाथ खींच लिए। इससे बेखबर खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल गरीब लोग जब इनमें में पहुंच रहे थे, तो धक्के मिल रहे थे या या मुफ्त सुविधा के धोखे में इलाज लेने के बाद मजबूरन मोटा बिल चुकाना पड़ रहा था। हालात यहां तक आ गए कि दो अस्पतालों ने तो बड़ी संख्या में बीमित रोगियों के उपचार का लाखों रुपए नहीं मिलने पर खुद ही योजना के तहत सेवाएं देना बंद कर दिया, वहीं एक निजी अस्पताल की बढ़ती शिकायतों पर विभाग ने सेवाएं बंद कर दीं। इसी बीच, इन निजी अस्पतालों से करार की अवधि ही खत्म हो गर्ईं। अब विभाग ने तीन अस्पतालों श्रीजी हॉस्पीटल, आनंद ऑर्थोपेडिक और मेवाड़ ऑर्थोपेडिक से तीन महीने के लिए फिर एमओयू किया है। अब सरकारी जिला चिकित्सालय और 11 सीएचसी के अलावा इन्हीं तीन निजी अस्पतालों में भामाशाह योजना का लाभ मिलेगा। मामले में बांसवाड़ा सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार का कहना है कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अभी तीन निजी अस्पतालों से ही नया एमओयू किया है। इसकी अवधि तीन माह रहेगी। इसके बाद नए वित्तीय वर्ष में जयपुर से नई व्यवस्था जन आधार योजना के तहत होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो