scriptबांसवाड़ा : स्वाधीनता दिवस पर छात्राओं का फोटो खींचने से रोका, तो हथियारों से लैस बाइक सवारों ने महिलाओं और बच्चों पर किया हमला | Bike riders attacked women and children | Patrika News

बांसवाड़ा : स्वाधीनता दिवस पर छात्राओं का फोटो खींचने से रोका, तो हथियारों से लैस बाइक सवारों ने महिलाओं और बच्चों पर किया हमला

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 17, 2018 01:54:56 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/rajasthan-news

banswara

बांसवाड़ा : स्वाधीनता दिवस पर छात्राओं का फोटो खींचने से रोका, तो हथियारों से लैस बाइक सवारों ने महिलाओं और बच्चों पर किया हमला

बांसवाड़ा. ठीकरिया. कोतवाली क्षेत्र के ठीकरिया गांव के बुनकर मोहल्ले में बुधवार शाम करीब 20 से 25 बाइक सवार लोग हथियारों से लैस होकर आए और मकानों, वाहनों महिलाओं ओर बच्चो पर हमला बोल दिया। इससे गांव में दहशत फैल गई। घटना से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने मुख्यमार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश की। हमलावरों ने फिरोज पुत्र फकीरा मोहम्मद की दुकान व घर में तोड फ़ोड़ कर दी। घर के बाहर खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ करने के बाद फिरेाज की पत्नी को धमकी देकर चले गए। हमलावरों ने ठीकरिया बस स्टेण्ड बैठे परमेश्वर शर्मा सहित कई व्यक्तियों के साथ मारपीट की। घायल शर्मा को निजी क्लिनीक ले जाकर उपचार करवाया गया।
सडक़ पर उतरे ग्रामीण
घटना से आक्रोशित ग्रामीण बस स्टैंड पर एकत्र होकर नाराजगी जताई। साथ ही हमलावरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दाहोद मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर खान्दू चौकी से पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। बाद में सीआई शैतानसिंह ने ग्रामीणों के साथ हनुमान मंदिर परिसर में बैठक कर घटना के जानकारी ली।
विद्यालय के बाहर हुई थी हाथापाई
ग्रामीणों ने दो हमलावरों के नाम लिखित में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि राबाउमावि ठीकरिया में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दोरान अभय पंचाल, मोंटी राजा व अन्य करीब 15 से 20 लोग छात्राओं के फोटो खींच रहे थे। इस पर गांव वासियों ने उन्हे रोका तो हाथापाई करने लगे। इसके बाद वे लोग देख लेने की धमकी देकर चले गए। बाद में रात करीब 8 बजे आरोपी अपने करीब 40 से 50 साथिायों के साथ पहुुंचे और तोडफ़ोड़ की। आरोपियों ने मंदिर से लौटती एक महिला को भी धमकाया। फिरोज मोहम्मद के समर्थन में पूरा गांव उसके साथ खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पीडि़त को सहयोग देने का निर्णय किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो