scriptबांसवाड़ा शहर में बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए 36 हजार से भरा बैग, दूसरे दिन भी सुराग नहीं | Bike riders robbed a bag full of 36000 rupees in Banswara, no clue eve | Patrika News

बांसवाड़ा शहर में बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए 36 हजार से भरा बैग, दूसरे दिन भी सुराग नहीं

locationबांसवाड़ाPublished: Nov 17, 2019 07:18:42 pm

Submitted by:

deendayal sharma

बांसवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके के लिंक रोड के पास बाइक सवार दो जनों ने एक युवक के हाथ से रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब 36 हजार की राशि रखी हुई थी। वारदात का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा।

बांसवाड़ा शहर में बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए 36 हजार से भरा बैग, दूसरे दिन भी सुराग नहीं

बांसवाड़ा शहर में बाइक सवार लुटेरे छीन ले गए 36 हजार से भरा बैग, दूसरे दिन भी सुराग नहीं

बांसवाड़ा. कोतवाली थाना इलाके के लिंक रोड के पास बाइक सवार दो जनों ने एक युवक के हाथ से रुपयों से भरा हुआ बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में करीब 36 हजार की राशि रखी हुई थी। वारदात का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा।
वारदात शुक्रवार शाम के लिंक रोड पर हुई। मंदसौर, मध्यप्रदेश के दलोदा के पास भावगढ़ निवासी दिनेश पुत्र शम्भुलाल ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि वह बांसवाड़ा में आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में राशि कलेक्शन का कार्य करता है। वह प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को तलवाड़ा इलाके से रुपए कलेक्शन के बाद बांसवाड़ा आ रहा था।
लिंक रोड के पास आते ही पीछे से एक बाइक पर दो जने आए। इनमें से बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था। एक आरोपी ने उसके हाथ से रुपयों से भरा हुआ बैग खींचा और तेजी के साथ आरोपी भाग निकले।
उक्त वारदात के बाद दिनेश ने आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। दिनेश के अनुसार आरोपियों के पास नई बाइक दिख रही थी, जिस पर नए नंबर होने के साथ बाइक के पीछे बैठे युवक ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो