scriptबांसवाड़ा : बर्ड फेस्टिवल फोल्डर का विमोचन, वागड़ के 119 पक्षियों की सचित्र जानकारी | Bird Festival Folder Released | Patrika News
बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : बर्ड फेस्टिवल फोल्डर का विमोचन, वागड़ के 119 पक्षियों की सचित्र जानकारी

युवा निकालेंगे बुलेट रैली, बसों की होगी विशेष व्यवस्था

बांसवाड़ाJan 05, 2018 / 10:38 pm

Ashish vajpayee

banswara news
बांसवाड़ा.जिला प्रशासन की पहल पर 8 जनवरी को आयोजित होने वाले बांसवाड़ा बर्ड फेस्टिवल के तहत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले पक्षियों के फोल्डर का विमोचन शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद एवं उपखण्ड अधिकारी डा भंवरलाल ने विमोचन किया। संयोजक कमलेश शर्मा ने बताया कि फोल्डर में वागड़ अंचल में पाए जाने वाले 119 प्रजातियों के स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की सचित्र जानकारी है।
इसमें पक्षियों के अंग्रेजी प्रचलित नाम और स्थानीय नामों को लिखा गया है ताकि विद्यार्थियों को पक्षी दर्शन दौरान पक्षियों को पहुचाने में आसानी हो सके। इस मौके पर पर्यटन उन्नयन समिति संरक्षक जगमालसिंह, केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक अनिमेश पुरोहित, सीओ स्काउट दीपेश शर्मा, पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडिय़ा, लियो संस्थान के निदेशक मनीष त्रिवेदी, हेमांग जोशी उपस्थित थे।
पचास बुलेट्स के साथ निकलेगी बांसवाड़ा दर्शन यात्रा

जिला दर्शन यात्रा को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से रविवार को जिला मुख्यालय से 50 से अधिक युवा बुलेट्स पर रैली निकालेंगे। युवाओं का दल स्वाधीन पंकज व संग्राम पंकज के नेतृत्व में तैयारियां कर रहा है। सह संयोजक हेमांग जोशी ने बताया कि ये बाईक राईडर्स सुबह 7:15 बजे कुशलबाग मैदान से एकत्र होकर गांधी मूर्ति, पीपली चौक, भोजापालिया, महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक, नई आबादी, रातीतलाई, महाराणा प्रताप सर्कल, मोहन कॉलोनी से होते हुए घोटिया आंबा, चोखला, छींछ, त्रिपुरा सुंदरी व परतापुर होते हुए अरथुना के लिए प्रस्थान करेंगे।
पर्यटकों के लिए बसों की विशेष व्यवस्था

अरथूना माही महोत्सव के तहत 7 जनवरी को आयोजित जिला दर्शन रैली कार्यक्रम के तहत बसों की विशेष व्यवस्था की गई है। संयोजक मुजफ्फ र अली ने बताया कि जिला दर्शन के लिए 2 बसें 7 जनवरी को सुबह 8 बजे प्रस्थान करेंगी। यह बसें कागदी पिकअप वियर होते हुए सुबह 10 बजे घोटिया आम्बा पहुंचेगी। वहां से ब्रह्मधाम छींछ पहुंचेगी जिसके बाद ़ित्रपुरा सुन्दरी होते हुए शाम 4:30 बजे अरथूना पहुंचेंगे जहां रंगारंग शास्त्रीय संगीत संध्या में शामिल होकर यात्री रात्रि 10 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो