बांसवाड़ा. महात्मा गांधी चिकित्सालय में संचालित ब्लड बैंक में मंडरा रहे रक्त संकट से अब राहत मिली है। बीते दिनों से ब्लड बैंक रक्ताल्पता का शिकार था। जिसे देखते हुए राजस्थान पत्रिका की ओर से मुहिम शुरू की गई। जिसे शहरवासियों ने सिर आंखों पर लिया और रक्तदान कर संकट को दूर किया। इस रक्त की कमी की भरपाई के लिए ही सपना फाउंडेशन भी इस मुहीम का हिस्सा बन सामने आई और और शिविर लगाकर इस समस्या का निदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी नरेंद्र बघेल ने बताया कि रोजाना रक्तदान में इजाफा होने और शिविर लगने से सहूलियत हुई है। जिसके बाद अब जरूरतमंदों को आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा। देलवाड़ा शिविर में 51 यूनिट रक्तदान सपना फाउंडेशन एवं नवयुवक मंडल देलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देलवाड़ा में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में नरवाली, जगपुरा, बड़ी पडाल, घाटोल, सवनिया आदि गांवों से युवा और महिलाएं पहुंची। शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय सपना की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गयज्ञ। अध्यक्षता देलवाड़ा पीएचसर प्रभारी डॉक्टर चेतन प्रकाश चौधरी ने की। मुख्य अतिथि ईश्वरलाल पंचाल रहे। विशिष्ट अतिथि मोहन लाल बुनकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में योगपाल सिंह चौहान, डॉक्टर जयपाल सिंह पीएचसी प्रभारी नरवाली रहे।रक्तदान शिविर में शुभारंभ दो भाईयों विक्रम गायरी एवं राजेंद्र गायरी द्वारा रक्तदान किया गया। उसके पश्चात जगपुरा चौकी प्रभारी महिपाल सिंह चौहान द्वारा, सीएचओ विनोद यादव द्वारा 9वीं बार, भुवनेश बुनकर बड़ी पडाल द्वारा नवीं बार, मोहित जैन नरवाली द्वारा सातवीं बार, प्रवीण बुनकर द्वारा सातवीं बार, साथ ही नरवाली पीएचसी प्रभारी डॉक्टर जयपाल सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर शशिधाबाई ने पहली बार रक्तदान किया। साथ ही एक ही परिवार से तीन भाइयों जिनमें जलज पंचाल एवं राजेश पंचाल द्वारा पहली बार तथा हिमांशु पंचाल द्वारा चौथी बार, हीरो शोरूम के मालिक ईश्वर लाल पंचाल द्वारा दूसरी बार, साथ ही मातृशक्ति भी रक्तदान में अग्रणी रही जिसमे लक्ष्मी मेघवाल द्वारा जगपुरा से आकर रक्तदान किया गया।हेमंत प्रजापत, प्रियांश कलाल, मोहित कलाल द्वारा 18 वर्ष के होते ही बड़ी पडाल से आकर पहली बार रक्तदान करने पहुंचे। साथ ही शिविर में मुख्य आकर्षण का केंद्र के रूप में दूल्हे राजा पंकज गायरी जिनका विवाह 6 जून है उनके द्वारा भी रक्तदान किया गया।शिविर में राहुल राज सिंह शक्तावत के जन्मदिन पर उनके मित्रो अर्जुन सालवी एवं भावेंद्र सिंह वाघेला सवनिया द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही शिविर में नितेश पंचाल, कल्पेश टेलर, सुरेश रावल, अजय यादव जगपुरा, दिव्यांश पंचाल, परमवीर सिंह,दीपक यादव, मलयराज सिंह, तनवीर सिंह आदि द्वारा रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर में मुख्य रूप कुवैत रहते हुए समर्थ पंचाल एवं दिनेश भोई का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में आयोजन करने में मुख्य रूप से अशोक पंचाल, लक्ष्मण गायरी, पुष्पेंद्र सिंह, धर्मेंद्र आचार्य, विशाल तेली नरवाली, मनीष पंचाल, हिमांशु पंचाल, पिंकेश यादव,महेश बुनकर, मयूर यादव जगपुरा, धीरज पटेल, कचरूलाल पटेल, सनराइज चिल्ड्रन अकादमी के मालिक ओम यादव, छगन यादव, महेश यादव, अनिल यादव पटवारी, विनोद यादव, प्रकाश माल, आदि द्वारा सहयोग किया गया तथा साथ ही सपना फाउंडेशन के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर समापन पर सपना फाउंडेशन महासचिव चार्मी भट्ट द्वारा सभी रक्तवीरो एवं सहयोगकर्ता का आभार व्यक्त किया गया।
बांसवाड़ा. महात्मा गांधी चिकित्सालय में संचालित ब्लड बैंक में मंडरा रहे रक्त संकट से अब राहत मिली है। बीते दिनों से ब्लड बैंक रक्ताल्पता का शिकार था। जिसे देखते हुए राजस्थान पत्रिका की ओर से मुहिम शुरू की गई। जिसे शहरवासियों ने सिर आंखों पर लिया और रक्तदान कर संकट को दूर किया। इस रक्त की कमी की भरपाई के लिए ही सपना फाउंडेशन भी इस मुहीम का हिस्सा बन सामने आई और और शिविर लगाकर इस समस्या का निदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी नरेंद्र बघेल ने बताया कि रोजाना रक्तदान में इजाफा होने और शिविर लगने से सहूलियत हुई है। जिसके बाद अब जरूरतमंदों को आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा। देलवाड़ा शिविर में 51 यूनिट रक्तदान सपना फाउंडेशन एवं नवयुवक मंडल देलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देलवाड़ा में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में नरवाली, जगपुरा, बड़ी पडाल, घाटोल, सवनिया आदि गांवों से युवा और महिलाएं पहुंची। शिविर का शुभारंभ स्वर्गीय सपना की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गयज्ञ। अध्यक्षता देलवाड़ा पीएचसर प्रभारी डॉक्टर चेतन प्रकाश चौधरी ने की। मुख्य अतिथि ईश्वरलाल पंचाल रहे। विशिष्ट अतिथि मोहन लाल बुनकर, विशिष्ट अतिथि के रूप में योगपाल सिंह चौहान, डॉक्टर जयपाल सिंह पीएचसी प्रभारी नरवाली रहे।रक्तदान शिविर में शुभारंभ दो भाईयों विक्रम गायरी एवं राजेंद्र गायरी द्वारा रक्तदान किया गया। उसके पश्चात जगपुरा चौकी प्रभारी महिपाल सिंह चौहान द्वारा, सीएचओ विनोद यादव द्वारा 9वीं बार, भुवनेश बुनकर बड़ी पडाल द्वारा नवीं बार, मोहित जैन नरवाली द्वारा सातवीं बार, प्रवीण बुनकर द्वारा सातवीं बार, साथ ही नरवाली पीएचसी प्रभारी डॉक्टर जयपाल सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर शशिधाबाई ने पहली बार रक्तदान किया। साथ ही एक ही परिवार से तीन भाइयों जिनमें जलज पंचाल एवं राजेश पंचाल द्वारा पहली बार तथा हिमांशु पंचाल द्वारा चौथी बार, हीरो शोरूम के मालिक ईश्वर लाल पंचाल द्वारा दूसरी बार, साथ ही मातृशक्ति भी रक्तदान में अग्रणी रही जिसमे लक्ष्मी मेघवाल द्वारा जगपुरा से आकर रक्तदान किया गया।हेमंत प्रजापत, प्रियांश कलाल, मोहित कलाल द्वारा 18 वर्ष के होते ही बड़ी पडाल से आकर पहली बार रक्तदान करने पहुंचे। साथ ही शिविर में मुख्य आकर्षण का केंद्र के रूप में दूल्हे राजा पंकज गायरी जिनका विवाह 6 जून है उनके द्वारा भी रक्तदान किया गया।शिविर में राहुल राज सिंह शक्तावत के जन्मदिन पर उनके मित्रो अर्जुन सालवी एवं भावेंद्र सिंह वाघेला सवनिया द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही शिविर में नितेश पंचाल, कल्पेश टेलर, सुरेश रावल, अजय यादव जगपुरा, दिव्यांश पंचाल, परमवीर सिंह,दीपक यादव, मलयराज सिंह, तनवीर सिंह आदि द्वारा रक्तदान किया गया।रक्तदान शिविर में मुख्य रूप कुवैत रहते हुए समर्थ पंचाल एवं दिनेश भोई का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में आयोजन करने में मुख्य रूप से अशोक पंचाल, लक्ष्मण गायरी, पुष्पेंद्र सिंह, धर्मेंद्र आचार्य, विशाल तेली नरवाली, मनीष पंचाल, हिमांशु पंचाल, पिंकेश यादव,महेश बुनकर, मयूर यादव जगपुरा, धीरज पटेल, कचरूलाल पटेल, सनराइज चिल्ड्रन अकादमी के मालिक ओम यादव, छगन यादव, महेश यादव, अनिल यादव पटवारी, विनोद यादव, प्रकाश माल, आदि द्वारा सहयोग किया गया तथा साथ ही सपना फाउंडेशन के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शिविर समापन पर सपना फाउंडेशन महासचिव चार्मी भट्ट द्वारा सभी रक्तवीरो एवं सहयोगकर्ता का आभार व्यक्त किया गया।