दो लाख रुपए देकर लाए दुल्हन, जेवर लेकर भागी, ठगा रह गया युवा
कोतवाली में रिपोर्ट पर पुलिस की जांच शुरू
बांसवाड़ा
Published: May 08, 2022 01:50:22 am
बांसवाड़ा. मध्यस्थों-दलालों के जरिए शादी रचाना शहर के एक युवक के लिए मुसीबत बन गया, जबकि शादी के एक-दो दिन में ही दुल्हन ससुराल से जेवर समेटकर भाग गई। इसे लेकर रिपोर्ट पर अब पुलिस दगाबाज दुल्हन और दो-तीन महिला दलालों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार वाकया भागाकोट, कल्याण कॉलोनी निवासी उमेश पुत्र राजकुमार तंबोली के साथ हुआ। इसे लेकर 32 वर्षीय उमेश ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि मार्च में उनकी वनीता नाम की मध्यस्थ से मुलाकात हुई। वनीता ने शादी करवाने का आश्वासन देकर लडक़ी देखने के लिए उसे महाराष्ट्र के जलगांव जाने को कहा। इस पर गत 4 अप्रेल को वह मां के साथ जलगांव गया। वहां लडक़ी पसंद नहीं आई तो उन्होंने वापसी की। फिर 26 अप्रेल को वनीता एक अन्य लडक़ी मनीषा और जलगांव की दो मध्यस्थ ज्योति और मीनाक्षी को लेकर बांसवाड़ा आई। मनीषा उसे और परिजनों को समझ आ गई तो अगले दिन कोर्ट में उससे शादी करवाई गई। इस शादी के लिए वनीता और ज्योति ने दो लाख रुपए लेने की बात कही थी, इसलिए शादी के बाद डील के मुताबिक उन्होंने उक्त रकम दी तो तीनों मध्यस्थ चले गए। इसके बाद 3 मई को मनीषा से उसकी मंदिर में सामाजिक रस्मों के साथ शादी हुई। अगले दिन वे कुलदेवता को धोक देने गए और 5 मई की शाम को वापसी की। थकान के चलते सभी घर लौटकर सो गए। इसी बीच, मनीषा घर से मंगलसूत्र, पायल आदि सामान लेकर भाग गई। काफी तलाश पर भी उसका कुछ पता नहीं चला तो फोन पर वनीता, मीनाक्षी और ज्योति से बात करने के प्रयास किए, लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला। तब धोखे का अहसास हुआ। मामले में सीआई रतनसिंह चौहान ने बताया कि उमेश ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में दुल्हन और मध्यस्थों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। कानूनी कार्रवाई के आग्रह पर जांच हैड कांस्टेबल भूलसिंह के जिम्मे की गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।

दो लाख रुपए देकर लाए दुल्हन, जेवर लेकर भागी, ठगा रह गया युवा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
