scriptफिजूल खर्ची कम करने और कुरीतियों के उन्मूलन पर मंथन | Brainstorming on reducing wasteful expenditure and eradicating evils | Patrika News

फिजूल खर्ची कम करने और कुरीतियों के उन्मूलन पर मंथन

locationबांसवाड़ाPublished: May 16, 2022 12:52:33 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

समाज में मातृशक्ति की भूमिका पर जोर, कलाल समाज की बैठक संपन्न
 

फिजूल खर्ची कम करने और कुरीतियों के उन्मूलन पर मंथन

फिजूल खर्ची कम करने और कुरीतियों के उन्मूलन पर मंथन

बांसवाड़ा. परतापुर. मेवाड़ा कलाल समाज भीमसौर की बैठक रविवार को सेंटर अध्यक्ष राजेंद्र भीमसौर की अध्यक्षता मे हुई। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुंदरलाल डडूका व विशिष्ट अतिथि सभापति पूनमचंद शेरगढ़, संयोजक सामूहिक विवाह हिम्मतलाल भगोरा, जिला सचिव लोकेश अरथूना, उपाध्यक्ष हीरालाल मसोटिया,नानुलाल केसरपुरा, कार्यालय मंत्री दलीचंद कुमजी का पारडा, सलाहकार मणिलाल खेड़ा, चुन्नीलाल गढ़ी, महासचिव नंदकिशोर खेड़ा के सानिध्य मे संपन्न हुई। सेंटर सचिव मोतीलाल भीमसौर ने बताया की अतिथियों का शब्द सुमनो से सेंटर अध्यक्ष भीमसौर राजेंद्र कलाल ने स्वागत किया। बैठक को जिलाध्यक्ष सुंदरलाल कलाल ने समाजजनों का इस महंगाई के युग में समाज में व्याप्त छोटी-छोटी कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। जिला स्तर पर सम्मेलन बुलाकर बहुमत के आधार पर कुरीतियों को बंद करने की बात कही। कुरीतियों सम्बंधित प्रपत्र के बिन्दुओं का वाचन जिला उपाध्यक्ष हीरालाल मसोटिया ने किया। सचिव लोकेश अरथूना ने मातृशक्ति व युवाओ को कुरीतियों को मिटाने के लिए आगे आने का संदेश दिया व कहा कि समाज को उन्नति के मार्ग पर ले जाने सभी का सहयोग आवश्यक है। सभापति पूनमचंद शेरगढ़ ने इन सभी कुरीतियों को मिटाने के लिए सेंटरवार निगरानी कमेटिया बनाने का प्रस्ताव रखा। संयोजक हिम्मतलाल ने सेंटर अध्यक्ष व सचिव को एकल विवाह संपन्न हुए। उसकी पंजीयन शुल्क 5100 रुपये प्रत्येक दूल्हा-दुल्हन से एवं विवाह पूर्व व पश्चात संपन्न होने वाले रात्रिकालीन रिसेप्शन की 31 हजार सहयोग राशि वसूल करने के निर्देश दिए। सलाहकार मणिलाल खेड़ा ने कहा कि समाज में युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी मातृशक्ति की है और मातृशक्ति फिजूल खर्ची को रोकने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाए। बैठक में सुरेश, मोहनलाल सालिया, डालचंद,अनिल, प्रकाश, प्रभुलाल,रामलाल सरेडी, मोहनलाल, कालूराम रोहिड़ा, सुमित,मयंक,आशीष,शुभम, अनीता,शारदा,मंजुला,लता, सुमित्रा, वसी ,दिनेश खेड़ा सहित भीमसौर सेंटर के सभी समाजजन उपस्थित रहे। संचालन रमेश कलाल ने किया। आभार सेंटर सचिव मोतीलाल कलाल ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो