scriptअपने इलाके का मामला नहीं था, फिर भी काम निकालने के नाम पर ले ली रिश्वत, हैड कांस्टेबल को न्यायिक हिरासत में भेजा | Bribery head constable sent to judicial custody | Patrika News

अपने इलाके का मामला नहीं था, फिर भी काम निकालने के नाम पर ले ली रिश्वत, हैड कांस्टेबल को न्यायिक हिरासत में भेजा

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 30, 2019 05:09:12 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Bribe Taking In Banswara: दस हजार रिश्वत लेते हुए एसीबी के हत्थे चढ़ा था हैड कांस्टेबल

अपने इलाके का मामला नहीं था, फिर भी काम निकालने के नाम पर ले ली रिश्वत, हैड कांस्टेबल को न्यायिक हिरासत में भेजा

अपने इलाके का मामला नहीं था, फिर भी काम निकालने के नाम पर ले ली रिश्वत, हैड कांस्टेबल को न्यायिक हिरासत में भेजा

बांसवाड़ा. दस हजार की रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्रतापगढ़ टीम के हत्थे चढ़े मोटागांव थाना इलाके की जगपुरा चौकी के प्रभारी हैड कांस्टेबल को ब्यूरो ने गुरुवार को उदयपुर के विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए।
ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आरोपी डूंगरपुर के साबला निवासी मदन सिंह पुत्र नाथू सिंह अपनी दबंगई के दम पर पूरा खेल कर रहा था। उक्त प्रकरण प्रतापगढ़ जिले के परसोला इलाके का था। परिवादी एवं आरोपी के मध्य ट्रॉली को लेकर सौंदा भी वहीं हुआ था। इसके बाद भी हैड कांस्टेबल मदन सिंह ने इस पूरे मामले का निपटारा करने का ठेका लिया था। इसके अलावा पांच हजार रुपए एडवांस लिए औंर फिर दस हजार की और मांग की।
अंधेर नगरी चौपट राजा
चौकियों में इस तरह अंधेरगर्दी की यह सिर्फ बानगी है। चौकी प्रभारी थाना प्रभारी एवं थाना के ड्यूटी प्रभारी को सूचित किए बगैर ही इस तरह लोगों के काम निकालते रहते हैं और परिवादों को न तो दर्ज करते हैं और न ही उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई ही करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो