scriptबांसवाड़ा में युवाओं के लिए कॅरियर गाइडेंस का मौका, 20 अक्टूबर को सेमिनार में विशेषज्ञ बताएंगे सफलता की राह | Career guidance opportunity for youth in Banswara, seminar on Oct 20 | Patrika News

बांसवाड़ा में युवाओं के लिए कॅरियर गाइडेंस का मौका, 20 अक्टूबर को सेमिनार में विशेषज्ञ बताएंगे सफलता की राह

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 18, 2019 11:20:10 am

Submitted by:

deendayal sharma

बांसवाड़ा के विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रशाासनिक सेवा सहित कॅरियर से अन्यजुड़े विभिन्न विषयों पर उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा। इसके लिए राजस्थान पत्रिका, लॉयन्स क्लब और कंज्युमर राइट्स आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में 20 अक्टूबर को सुबह दस बजे से नगर परिषद के रंगमंच पर कॅरियर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

बांसवाड़ा में युवाओं के लिए कॅरियर गाइडेंस का मौका, 20 अक्टूबर को सेमिनार में विशेषज्ञ बताएंगे सफलता की राह

बांसवाड़ा में युवाओं के लिए कॅरियर गाइडेंस का मौका, 20 अक्टूबर को सेमिनार में विशेषज्ञ बताएंगे सफलता की राह

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा के विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रशाासनिक सेवा सहित कॅरियर से अन्यजुड़े विभिन्न विषयों पर उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा। इसके लिए राजस्थान पत्रिका, लॉयन्स क्लब और कंज्युमर राइट्स आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में 20 अक्टूबर को सुबह दस बजे से नगर परिषद के रंगमंच पर कॅरियर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
सेमिनार में आरएएस में चयनित प्रतिभाएं वागड़ के युवाओं को मार्गदर्शन देंगी। इस दौरान युवाओं की विभिन्न विषयों पर जिज्ञासाएं भी शांत की जाएंगी। राजस्थान तहसीलदार सेवा में चयनित दिशा गांधी ने बताया कि सेमिनार में वागड़ सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों के राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रतिभाएं सफलता के सफर के साथ अनुभव साझा करेंगी।। इस दौरान प्रशासनिक सेवा के लिए किस तरह से तैयारी की जाए, समय प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी जाएगी।
कंज्युमर राइट्स के वाइस प्रेसीडेंट भारत भूषण गांधी ने बताया कि सेमिनार की तैयारियां शुरू कर ली गई है। आरएएस चयनितों के साथ-साथ विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो