Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा : शादी में गया था परिवार, चोरों ने सूने मकान से उड़ाए नकदी और जेवरात

कोतवाली थाना इलाके की वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
banswara

कोतवाली थाना इलाके की वारदात
बांसवाड़ा. कोतवाली थाना इलाके की इन्द्रा कॉलोनी में गुरुवार की रात चोरों ने फिर एक सूने मकान को निशाना बनाया और वहां से सात-आठ हजार की नकदी तथा हजारों के जेवरात पार कर ले गए। सूचना पर दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस कॉलोनी पहुंची, लेकिन चोरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। चोरी की वारदात में अब तक यह जरूर सामने आया है कि वारदात तडक़े तीन-चार बजे के आस-पास हुई है। क्योंकि इससे कुछ देर पहले एक महिला परतापुर से आई थी, जिसने घर का दरवाजा बंद देखा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हयातगुल खां पुत्र हबीब खां की ***** की लडक़ी का शादी समारोह परतापुर में था। इसके चलते हयातगुला चार अप्रेल को यहां से गए थे जबकि उनके बेटे एवं अन्य सदस्य पांच अप्रेल की सुबह करीब ग्यारह बजे घर पर ताला लगाकर निकले। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर के मुख्यद्वार पर ताला लटका हुआ देखा। जबकि भीतर का मुख्यद्वार खुला हुआ था और लाइटें चालू थीं। इस पर चोरी के अंदेशे पर भीतर जाकर देखा तो वारदात होना सामने आया। इस पर हयातगुल खां एवं उसके परिवार को चोरी की सूचना दी गई। इसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों के होश फाख्ता हो गए।

एक एक चीज की तलाशी ली
घर के दो कमरों में रखी आलमारियों का पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था ओर चोरों ने आलमारियों की तिजोरियों को खोल-खोलकर बाहर पटक दिया था, जबकि कुछ पेटियों को चोरों ने तोड़ा। आलमारी में रखे कपड़े एवं अन्य सामान को कमरे में चारों ओर बिखेर दिया। हयातगुल ने बताया कि चोर आलमारी में रखी करीब सात-आठ हजार की नकदी, चार तोला वजनी सोने की अंगुठियां, चार सोने के लोंग, टोप्स एक जोड़ी, सोने की बालियां दो जोड़ी, चांदी के कड़े, चांदी के सिक्के पार कर ले गए।


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग