script

बांसवाड़ा : भक्ति-भाव के साथ मनाया बाबा रामदेव का जन्मोत्सव, सजाई झांकियां, जयकारों संग निकाले जुलूस

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 12, 2018 02:36:47 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/banswara-news

banswara

बांसवाड़ा : भक्ति-भाव के साथ मनाया बाबा रामदेव का जन्मोत्सव, सजाई झांकियां, जयकारों संग निकाले जुलूस

बांसवाड़ा. कुशलगढ़. क्षत्रिय राठौर समाज के तत्वावधान में बाबा रामदेव का जन्म महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर थांदला रोड, हिरन नदी के तट पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आकर्षक सजावट व प्रतिमा का शृंगार कर किया गया। विशेष पूजा अर्चना के साथ धार्मिक आयोजन हुए। दोपहर में बाबा रामदेव मंदिर शिखर पर मुकेश बारोडीया परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। शाम को गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में युवक केसरिया शाफा पहने गरबा नृत्य व जयकारे लगाते हुएं चल रहे थे। लाभार्थी रामचन्द्र मानसिंह बारोडीया दंपती बग्घी में सवार थे। महिलाएं मगल गीत गाती हुई चल रही थी। शाम को बाबा रामदेव की महा आरती की गई।
महाआरती का लाभ सुखलाल बारोडीया परिवार ने लिया। इस अवसर पर समाज ने प्रतिष्ठान बंद रखे व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें विहिप धर्मप्रसार जिलाध्यक्ष विरेन्द्रसिंह चुण्डावत, नितेश बैरागी सहित पार्षद प्रवीण बारोडीया, ईश्वरलाल बारोडीया, पारस बारोड, राजेश भाटीया, कमलेश बारोडीया, राकेश भाटीया, कन्हैयालाल भाटीया, कमलेश भाटीया,कन्हैयालाल बौराणा आदि ने सहयोग दिया। खमेरा. खमेरा में बुनकर समाज की ओर से राम रेवाड़ी निकाली गई। खमेरा तालाब पर आरती पूजा और नारियल विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में शांतिलाल, अम्बालाल, पवन कुमार, बलराम, लक्ष्मणलाल, विनोद, मिलन, मनोहर आदि मौजूद रहे।
घाटोल. बुनकर समाज की ओर से बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकाली गई। बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा रवाना हुई। इसमें समाज के लोग नाचते गाते चल रहे थे। सरपंच गौतमलाल राणा व अशोक पंचाल ने महाआरती कीद्ध जीवतराम, मांगीलाल, राजकुमार, गौमतलाल, रमण, नन्द किशोर, विशाल मनोहर, देवीलाल, मोतीलाल आदि उपस्थित थे। दानपुर. घोड़ी तेजपुर मार्ग स्थित रामदेव बाबा मंदिर में बाबा रामदेव जन्मोत्सवमनाया गया। दोपहर में शोयायात्रा निकाली गई।इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर में ध्वजारोहण किया गया व नेजा चढ़ाया गया। शोभायात्रा मंदिर परिसर पहुंची जहां आरती की गई।
यहां भी हुए आयोजन
कलिंजरा. कावडिया गांव में बाबा रामदेव की प्रतिमा का जुलूस निकाला गया। लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सरपंच छगनलाल पटेल,पोजाभाई, बिजिया भाई, नाथूभाई पूर्वसरपंच आदि ने सहयोग किया। मंगलवार को आसपास के गांवों में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए। नापला. नापला में भी राम रसोड़ा स्थािपत किया गया है। इसमें जातरूओं के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। नापला में कानजी की दुकान के निकट भंडरा खोला गया है। समाराह में कमलेश मईड़ा, केवजी सेठ निाना, कालूराम निनामा, सुनिल निनामा, आदि ने व्यवस्थाएं की हैं। कार्यक्रम में आसपास के गांवों सहित मध्यप्रदेश के जातरूओं ने भी भाग लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो