scriptराजस्थान में 10वीं कक्षा की किताब में महाराणा प्रताप से जुड़े तथ्यों में बदलाव, करणी सेना ने जताया विरोध | Changes in facts related to Maharana Pratap in class 10 syllabus | Patrika News

राजस्थान में 10वीं कक्षा की किताब में महाराणा प्रताप से जुड़े तथ्यों में बदलाव, करणी सेना ने जताया विरोध

locationबांसवाड़ाPublished: Jun 27, 2020 03:54:02 pm

Rajput Karni Sena Rajasthan, RBSE News : करणी सेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, बदलाव को दुरस्त करने की मांग

महाराणा प्रताप

महाराणा प्रताप

बांसवाड़ा. श्री राजपूत करणी सेना ने प्रदेश में कक्षा दसवीं की इतिहास की पुस्तक के दूसरे अध्याय में महाराणा प्रताप से जुड़े प्रसंगों में बदलाव का विरोध किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
बांसवाड़ा : कुवैत से लौटा गढ़ी क्षेत्र का युवक मिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों के लिए सेंपल

करणी सेना के अध्यक्ष महेंद्रसिंह भुवासा, संरक्षक पर्वतसिंह नाहरपुरा, देवेंद्रसिंह सहित अन्य पदाधिकारियों की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि दसवीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक के अध्याय दो में महाराणा प्रताप से जुड़ी अंतर्वस्तु में बदलाव किया गया है। जो सही नहीं है और भ्रम पैदा करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन बदलावों से साफ है कि महाराणा प्रताप के इतिहास के प्रति सरकार में कुछ तथ्य दुर्भावना और कुंठा से ग्रसित है। करणी सेना ने पाठ्यक्रम में किए गए बदवाल को तुरंत दुरस्त करने की मांग की है।

ट्रेंडिंग वीडियो