scriptमुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल बांसवाड़ा में, 6 करोड़ की लागत से बने मॉडल स्कूल का करेंगे उद्घाटन | Chief Minister Ashok Gehlot in Banswara | Patrika News

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल बांसवाड़ा में, 6 करोड़ की लागत से बने मॉडल स्कूल का करेंगे उद्घाटन

locationबांसवाड़ाPublished: Jun 24, 2019 12:18:35 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

CM Ashok Gehlot in Banswara : आनंदपुरी क्षेत्र के मडक़ोला मोगजी में मॉडल स्कूल का करेंगे उद्घाटन

banswara

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल बांसवाड़ा में, 6 करोड़ की लागत से बने मॉडल स्कूल का करेंगे उद्घाटन

बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) 25 जून को बांसवाड़ा (Banswara News) यात्रा पर आएंगे। वे इस दिन पंचायत समिति आनंदपुरी की ग्राम पंचायत मडक़ोला मोगजी में सुबह 11 बजे 6 करोड़ की लागत से बने विवेकानन्द मॉडल विद्यालय (Vivekanand Model School) का उदघाट्न करेंगे। कांगे्रस जिलाध्यक्ष चांदमल जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री मडकोला में 1.76 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बालिका छात्रावास और 72 लाख की लागत के प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास करेंगे।
बांसवाड़ा बिग ब्रेकिंग : ACB ने रिश्वत लेते सहयोगी को ट्रेप करने के तीसरे दिन बढ़ाया दबाव तो पटवारी ने किया सरेंडर

प्रवक्ता इमरान खान पठान ने बताया कि रविवार को सुबह मडक़ोला में बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीतसिंह मालवीया (Mahendrajeet Singh Malviya) और जिलाध्यक्ष जैन ने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक संख्या में मडक़ोला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख रेशम मालवीया, अब्दुल गफ्फार, अर्जुन पाटीदार, संतोष पटेल आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो