script

मायानगरी मुंबई में हुआ क्लीन सिटी डूंगरपुर का सम्मान, स्वच्छता और सर्वेक्षण में बेहतरीन कार्य करने पर मिला खिताब

locationबांसवाड़ाPublished: Oct 17, 2019 03:02:47 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Clean City Dungarpur : देश की स्वच्छ 10 निकायों में डूंगरपुर का भी नाम

मायानगरी मुंबई में हुआ क्लीन सिटी डूंगरपुर का सम्मान, स्वच्छता और सर्वेक्षण में बेहतरीन कार्य करने पर मिला खिताब

मायानगरी मुंबई में हुआ क्लीन सिटी डूंगरपुर का सम्मान, स्वच्छता और सर्वेक्षण में बेहतरीन कार्य करने पर मिला खिताब

डंूगरपुर. राजस्थान की डूंगरपुर नगरपरिषद का महानगरी मुंबई में बुधवार को ऑल इंडिया लोकल गवर्मेंट इंसीट्यूट ने स्वच्छता एवं सर्वेक्षण को बेहतर ठंग से लागू करने के उल्लेखनीय कार्योंं के लिए देश की सबसे स्वच्छ निकाय में डूंगरपुर निकाय को शामिल करते हुए सम्मानित किया । आल इंडिया इंसीट्यूट लोकल सेल्फ गवर्मेंट और मेसी मुएंच इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आईएफएटी 2019 सिटी लीडर कॉन्क्लेव समारोह में डूंगरपुर निकाय के आयुक्त गणेशलाल खराड़ी और सहायक अभियंता विकास लेघा ने यह सम्मान प्राप्त किया। नगरपरिषद् सभापति के.के.गुप्ता ने बताया कि मुंबई के एक्सिबिशन सेंटर में स्वच्छता एवं सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश की सबसे स्वच्छ 10 निकायों और प्रदेश की एकमात्र डूंगरपुर निकाय को ही सम्मानित किया है। जो कि पूरे देश व प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। सभापति ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के ऐतिहासिक डूंगरपुर नगर को वैश्विक पहचान दिलाने में कामयाब रही स्थानीय निकाय डूंगरपुर प्रदेश की 193 निकायों के लिये रोल मोडल बन चुकी है। गुप्ता ने बताया कि डूंगरपुर नगरपरिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में सातवां ,देश में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में तीसरा व सिटीजन फीडबैक में पहला स्थान हासिल करने के साथ ही राज्य की पहली ओडीएफ निकाय होने का गौरव प्राप्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो