scriptVideo : बांसवाड़ा : गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर अव्यवस्था, नाराज युवाओं ने सभापति और उप सभापति को जमकर सुनाई, राज्यमंत्री ने दिया आश्वासन | Clutter at Ganesh statues immersion site | Patrika News

Video : बांसवाड़ा : गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर अव्यवस्था, नाराज युवाओं ने सभापति और उप सभापति को जमकर सुनाई, राज्यमंत्री ने दिया आश्वासन

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 30, 2018 12:29:43 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/banswara-news

banswara

Video : बांसवाड़ा : गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल पर अव्यवस्था, नाराज युवाओं ने सभापति और उप सभापति को जमकर सुनाई, राज्यमंत्री ने दिया आश्वासन

बांसवाड़ा. गणेश चतुर्थी को शहर में स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमाओं के अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन को लेकर सर्व गणेश मंडल के युवाओं ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पहुंचकर नगर परिषद सभापति, उप सभापति को जमकर सुनाई। बाद में युवाओं ने सर्किट हाउस में राज्यमंत्री से मुलाकात की। यहां राज्यमंत्री ने प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर समुचित व्यवस्थाएं कराने को आश्वस्त किया। देर शाम को राज्यमंत्री व जिला कलक्टर ने परिषद कार्मिकों और मंडल सदस्यों के साथ डायलाब तालाब का अवलोकन भी किया। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सर्व युवा मंडल के सदस्य नगर परिषद पहुंचे। सभापति मंजूबाला पुरोहित व उप सभापति महावीर बोहरा के भाजपा कार्यालय में होने की जानकारी पर वे पहुंचे और दोनों से गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल डायलाब पर आवश्यक व्यवस्था कराने की मांग की।
इस दौरान युवा पिछले वर्ष की अव्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए उखड़ गए और दोनों को जमकर खरी-खरी सुनाई। युवाओं ने आरोप लगाए कि शहर में जिन मार्गों से होकर जुलूस निकलता है, वहां की सारी सडक़ें क्षतिग्रस्त हैं। गड्ढे हो गए हैं और कंकरीट फैली हुई है। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमाओं को जब्त करने में तो नगर परिषद के कार्मिक फुर्ती दिखाते हैं, लेकिन व्यवस्थाएं करने में उन्हें जोर आता है। उन्होंने पूरे जुलूस के मार्ग की सडक़ों पर पेचवर्क कराने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, डायलाब तालाब की सफाई कराकर साफ पानी भरने आदि की मांग की।
आने वाले त्योहारों पर भी हो व्यवस्था
युवाओं ने गणेशोत्सव के बाद आने वाले नवरात्रि, दीपावली आदि त्योहारों को लेकर भी आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग की। साथ ही शहर के मंदिरों के आसपास नगर परिषद की ओर से रखे गए कचरा पात्रों को हटाकर अन्यत्र रखवाने को कहा। इस दौरान एक साथ कई युवाओं के बोलने के कारण हो-हल्ला भी हुआ। बाद में मंडल प्रतिनिधि सर्किट हाउस गए, जहां राज्यमंत्री धनसिंह रावत से उन्होंने मुलाकात कर गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। इस दौरान राज्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि विसर्जन तिथि से करीब एक सप्ताह पहले ही व्यवस्थाएं करा ली जाएंगी। इस दौरान युवाओं ने यह भी कहा कि जुलूस में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली प्रतिमाओं को शामिल किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र से गणेश मंडल श्रद्धापूर्वक अपनी प्रतिमाएं लेकर आते हैं, उन्हें रोका नहीं जाए।
तालाब का अवलोकन
दोपहर बाद राज्यमंत्री, सभापति, जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद, कार्यवाहक आयुक्त प्रभुलाल भाबोर व मंडल सदस्य डायलाब पहुंचे और वहां के हालात का जायजा लिया। यहां तालाब की सफाई, पानी भरने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी कहा कि तालाब के किनारे किए गए अवैध कब्जे भी हटाए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो