scriptअब डूंगरपुर से भी ज्यादा चमकेगा बांसवाड़ा, शहर की 16 किमी सडक़ें सुधारने के लिए सीएम ने मंजूर किए 15.30 करोड़ रुपए | CM sanctioned 15 crores for repair of roads | Patrika News

अब डूंगरपुर से भी ज्यादा चमकेगा बांसवाड़ा, शहर की 16 किमी सडक़ें सुधारने के लिए सीएम ने मंजूर किए 15.30 करोड़ रुपए

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 09, 2018 01:40:25 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

www.patrika.com/rajasthan-news

banswara

अब डूंगरपुर से भी ज्यादा चमकेगा बांसवाड़ा, शहर की 16 किमी सडक़ें सुधारने के लिए सीएम ने मंजूर किए 15.30 करोड़ रुपए

अब डूंगरपुर से भी ज्यादा चमकेगा बांसवाड़ा, शहर की 16 किमी सडक़ें सुधारने के लिए सीएम ने मंजूर किए 15.30 करोड़ रुपए
बांसवाड़ा. शहर में शासन-प्रशासन की बेरुखी से मरती सडक़ों को फिर से संजीवनी मिलने की उम्मीद बंध गई है। राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान बांसवाड़ा पहुंची मुख्यमंत्री ने शहर को बड़ी सौगात दी है। सीएम के निर्देश पर बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग ने बांसवाड़ा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 15.32 करोड़ रुपए की मंजूरी जारी की है। इस स्वीकृति से बांसवाड़ा शहर में 16 किलोमीटर तक की सडक़ों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग करेगा और इसके लिए राशि नगर परिषद बांसवाड़ा को आवंटित की गई है।
विरोध भी हो रहा था
शहर की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर लोगों की ओर से पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा था। सीएम की यात्रा के ऐन वक्त पर जख्मी सडक़ों पर डामरीकरण की नौटंकी भी की गई थी। लेकिन बुधवार को हुई रिमझिम बारिश में ही कई जगह फिर से गड्ढें पड़ गए और 2 दिन पूर्व किया गया घटिया पेचवर्क फिर से उखड़ गया। जागरूक संगठन सडक़ों की समस्या के स्थायी समाधान की मांग पर अड़े हुए थे। इस मंजूरी से शहर की सडक़ों को जीवन मिलने की उम्मीद बंधी है।
बनेंगे आकर्षक डिवाइडर, रोशन होंगी सडक़ें
कलक्टर ने बताया कि मंजूर राशि से शहर की समस्त प्रमुख सडक़ों के डिवाइडरों का रेस्टोरेशन करते हुए सेंट्रल लाइटिंग तथा इंटरलोंिकंग टाइल्स पेव्ड शॉल्डर सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराए जाएंगे। शहर की दो मुख्य सडक़ राष्ट्रीय राजमार्ग 113 प्रतापगढ़ से दाहोद के तहत खाटूश्यामजी मंदिर से चुंगी नाका एवं उदयपुर से रतलाम सडक़ पर महाराणा प्रताप सर्किल से कागदी पिकअप के दोनों तरफ इंटरलोंिकंग ब्लॉक, नाली निर्माण, डिवाइडर निर्माण मय लाइटिंग का कार्य होगा। साथ ही सेंट्रल लाइंिटंग व फुटपाथ के बेहतरीन निर्माण से शहर को साफ. सुथरा रखना संभव हो पाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो