script

बांसवाड़ा : कलक्टर साहब के मोबाइल नम्बर पर मैसेज कर रहे शहरवासी- डिवायडर पर पौधे लगवाओं ताकि शहर खूबसूरत दिखे

locationबांसवाड़ाPublished: May 07, 2018 12:42:03 pm

Submitted by:

Ashish vajpayee

डिवाइडर पर पौधे की जगह सीमेंट करने पर बोले लोग, साहब! पेड़-पौधों को महत्व दें, ताकि अपना शहर खूबसूरत दिखे

banswara
डिवाइडर पर पौधे की जगह सीमेंट करने पर बोले लोग, साहब! पेड़-पौधों को महत्व दें, ताकि अपना शहर खूबसूरत दिखे
बांसवाड़ा. शहर के सौन्दर्यीकरण के प्रति जिम्मेदार सुस्त हैं। सडक़ें खस्ताहाल हैं तो चौराहा भी बैरंग दिखाई पड़ते हैं। जनसहभागिता के जरिए इस दिशा में प्रयास हो सकते हैं, लेकिन जिला प्रशासन व नगरपरिषद की सुस्ती भारी पड़ रही है। शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित डेढ़ मीटर चौड़े डिवाइडर पर पौधे लगाने के स्थान पर सीमेंट व गिट्टी भरने का मामला राजस्थान पत्रिका में 6 मई के अंक में उजागर होने के बाद कुछ सक्रिय शहरवासियों ने कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया दी है। साथ ही डिवाइडर पर सीमेंट करने को अनुचित बताया है। लोगों ने कहा कि शहर के सौन्दर्यीकरण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि, शहर में कई ऐसे स्थान हैं जिन्हें विकसित किया जा सकता है। लम्बे समय से शहर की उपेक्षा की जा रही है। नगरपरिषद की ओर से जरूरी काम पर भी ताला लगा रखा है। इससे शहर का सौन्दर्र्यीकरण रुक सा गया है। जिला प्रशासन व नगरपरिषद सभापति को अन्य जिलों के सौन्दर्यीकरण के प्रयास को देखने चाहिए। डंूगरपुर का उदाहरण देते हुए भी लोगों ने कई सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
शहरवासी रवि कंसारा, प्रदेश संगठन मंत्री भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद बजरंग शर्मा एवं नीरज पाठक ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया है, जिसमें ‘ जिला कलक्टर, नगरपरिषद सभापति व उपसभापति तीनों से निवेदन किया गया है कि शहर के डिवाइडरों पर आप के द्वारा स्थाई सीमेंट व गिट्टी का कार्य करवाया जा रहा है, उसकी जगह दूसरे शहरों के सौन्दर्यीकरण के कार्यों से प्रेरणा लें। बांसवाड़ा में भी सौन्दर्यीकरण वाले पेड़-पौधों को महत्व दें, जिससे हमारा शहर खूबसूरत दिखे।’ इधर, लोगों का कहना यह भी रहा कि किसी निजी संस्था को पौधरोपण की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो