बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी ने बांसवाड़ा सीट से धनसिंह रावत को टिकट दिया है। इसके साथ ही उनका विरोध शुरू हो गया है। गत चुनाव में रावत की बगावत से ही भाजपा प्रत्याशी हकरू मईड़ा की हार को प्रमुख कारण बताते हुए अब निर्दलीय ताल ठोंकने की आवाज मुखर की है।
बांसवाड़ा•Nov 02, 2023 / 06:01 pm•
mradul Kumar purohit
Hindi News / Videos / Banswara / भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोए दावेदार हकरू मईड़ा