बांसवाड़ा : जिले के 66 में से 58 कोरोना संक्रमित रोगी नेगेटिव हुए, कोई नया पॉजिटिव नहीं आने से राहत
Coronavirus Updates, Lockdown In Rajasthan : पहले बढ़ती संख्या से आहत, अब नेगेटिव होने से राहत

बांसवाड़ा. अप्रेल माह के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित रोगियों के सामने आने और माह के अंत तक संख्या 66 तक पहुंचने के कारण रेड जोन में आए जिले के लिए स्थितियां धीरे-धीरे राहत भरी हो रही है। उदयपुर में उपचाररत पांच और रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से उपचार के बाद बांसवाड़ा भेजा गया। इसके साथ ही नेगेटिव रोगियों की संख्या बढकऱ 58 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि जिले में चौथे चरण का सर्वे चल रहा है। वहीं बाहरी राज्यों से आए आठ हजार से ज्यादा लोग क्वॉरंटीन में है। शहर के वार्ड पांच में तीसरे तथा हॉटस्पॉट बने कुशलगढ़ में दसवें चरण में सर्वे किया जा रहा है। डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज भेजे कुछ नमूनों की रिपोर्ट आनी शेष है। वहीं महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. नंदलाल चरपोटा ने कहा कि अस्पताल से 19 नमूने डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज भेजे थे जिनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। सोमवार को उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से जिले के पांच और कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक दो रोगियों को पूर्ण स्वस्थ होने पर घर भेजा है।
अब पाइए अपने शहर ( Banswara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज