script#BitiyaAtWork : बांसवाड़ा LIC ऑफिस पहुंची बेटियां, माता-पिता को लोगों की मदद करते देखकर मिली प्रेरणा | Patrika News
बांसवाड़ा

#BitiyaAtWork : बांसवाड़ा LIC ऑफिस पहुंची बेटियां, माता-पिता को लोगों की मदद करते देखकर मिली प्रेरणा

5 Photos
5 years ago
1/5

बिटिया- सुरभी खेरावत

पिता - गोविंद खेरावत

संस्थान - एलआईसी कार्यालय बांसवाड़ा

- पापा के कामकाज के बारें में जानकारी ली। गर्व हुआ कि पापा स्टाफ और लोगों को साथ लेकर काम करते है। पापा ने जिम्मेदारी का महत्व बताया।

2/5

बिटिया- आश्का शाह

माता - नेहा शाह

संस्थान - एलआईसी कार्यालय बांसवाड़ा

- मम्मी के साथ कभी-कभी ऑफिस आती हूं। यहां पर लोग समस्याएं लेकर आते है और मम्मी उनसे बात करती है। मम्मी के ऑफिस का माहौल अच्छा लगता है।

3/5

बिटिया- हिलोर/हिरक भट्ट

पिता - निर्निमेश भट्ट

संस्थान - एलआईसी कार्यालय बांसवाड़ा

- पापा के कामकाज को जाना तो महसूस हुआ कि वो कितनी मेहनत करते है। उन्होंने अपने कामकाज के बारें में बताया। पापा के ऑफिस में कुछ नया सीखने को मिला।

4/5

बिटिया- रिया/सुरभी भोई

पिता - जितेंद्र भोई

संस्थान - एलआईसी कार्यालय बांसवाड़ा

- ज्यादा काम होने के बावजूद पापा हर किसी का काम शांति से करते दिखे। हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। पापा की तरह ईमानदारी से काम करने की प्रेरणा मिली।

5/5

बिटिया- रिद्धी जैन

पिता - एमएल गंगावत

संस्थान - एलआईसी कार्यालय बांसवाड़ा

- लोगों की परेशानियां सुनने और उसका समाधान करने के बारें में पापा के कार्यालय में जानने का मौका मिला। यहां सभी लोगों से अच्छे से बात करने और उनकी मदद करने की सीख मिली।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.