script#BitiyaAtWork : बेटियों ने माता-पिता से जाने शिक्षण के गुर, नया अनुभव पाकर चेहरे पर दिखी रौनक | Patrika News
बांसवाड़ा

#BitiyaAtWork : बेटियों ने माता-पिता से जाने शिक्षण के गुर, नया अनुभव पाकर चेहरे पर दिखी रौनक

5 Photos
5 years ago
1/5

01. बिटिया- जैन्या त्रिवेदी

पिता - तरुण त्रिवेदी

प्रतिष्ठान- विवेकानन्द एकेडमी बड़ौदिया

- स्कूल आकर पापा के कामकाज को आज नजदीक से जानने का मौका मिला। बहुत कुछ नई जानकारियां मिली। अच्छा लगा।

2/5

02. बिटिया- दृष्टिराज झाला

माता - श्रीमती दीप्ति सांरगदेवोत

संस्थान- भूतपूर्व सैनिक कल्याण सहकारी समिति लि.

- आज मम्मा के ऑफिस में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मम्मा दिन भर कम्प्यूटर पर काम करती है। काफी लोग अपनी समस्या लेकर आते है जिनका समाधान करती है।

3/5

03. बिटिया- तमन्ना कुमारी

पिता - पृथ्वीपालसिंह सिसोदिया

संस्थान- राजकीय उ.प्रा.वि. नडिय़ादा छोटा

- प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षण कार्य को रूचिकर बनाने तथा विद्यालय संचालन करना आनन्ददायक रहा। शिक्षा देना व गृहण करना एक अलग ही खुशी है।

4/5

04. बिटिया-आध्या

माता- कुलदीप आमेटा

संस्थान - आदर्श बाल विद्या मंदिर सी. सै. स्कूल खमेरा

- आज पापा के साथ विद्यालय जाकर शिक्षण संस्थान की व्यवस्थाओं को जाना तो शिक्षा के क्षेत्र की व्यापकता की जानकारी भी मिली। सीखने व समझने का अच्छा अवसर मिला।

5/5

05. बिटिया- मोही लबाना

पिता - भरत लबाना

संस्थान - एबीसी पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल डूंगरा

- पढ़ाई के साथ साथ पापा के कामकाज को भी नजदीक से देखने का मौका मिला। एक शिक्षण संस्थान के बेहतर संचालन में क्या जरूरी होता है। इसकी जानकारी पापा ने दी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.