कुशलगढ़. कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की बड़वास बड़ी पंचायत के लूनावाडा गांव में शनिवार को दर्दनाक वाकया हुआ। यहां पानी की किल्लत के चलते निजी टैंकरों से हो रही जलापूर्ति के दौरान हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब पानी का टैंकर जलापूर्ति के बाद चालक रिवर्स ले रहा था। इस दौरान 16 वषीZय छात्र इसकी चपेट में आ गया। टैंकर व दीवार के बीच बुरी तरह फंसने से उसकी मौत हो गई।
यों हुआ हादसा
जानकारी अनुसार गांव में टैंकर वासु देवडा राजपूत के यहां जलापूर्ति के लिए आया हुआ था। टैंकर खाली करने के बाद रिवर्स लेते समय समीप खड़े गांव के ही विपुल पुत्र अर्जुन डामोर इसकी चपेट में आया। बालक टैंकर ओर दीवार के बीच फंसा रहा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए एवं छात्र को कुशलगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। इससे पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी।
परिजन गुजरात में इधर, मृतक कक्षा दसवीं का छात्र था। उसके माता पिता गुजरात मजदूरी पर गए हुए है। ऐसे में फिलहाल थाने में किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार टैंकर सुंदर सिंह उदय सिंह नामक व्यक्ति बताया जा रहा है।