scriptबांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की नई प्रतिमा लगाने की मांग, ऐसा नहीं होने पर राजस्थान में महाआंदोलन का ऐलान | Demand for setting new statue of Maharana Pratap in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की नई प्रतिमा लगाने की मांग, ऐसा नहीं होने पर राजस्थान में महाआंदोलन का ऐलान

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 08, 2019 12:23:57 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

नई प्रतिमा पर फै सला नहीं तो 15 से महाआंदोलन, क्षत्रिय समाज में आक्रोश

banswara

बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की नई प्रतिमा लगाने की मांग, ऐसा नहीं होने पर राजस्थान में महाआंदोलन का ऐलान

बांसवाड़ा. उदयपुर मार्ग स्थित चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा के भाले को तोडऩे के घटनाक्रम के बाद प्रशासन या राज्य सरकार की ओर से नई प्रतिमा स्थापित कराने की मांग पर सात दिनों की पूर्व में दी अवधि में निर्णय नहीं होने पर 15 जुलाई से जिले सहित प्रदेश में महाआंदोलन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए करणी सेना के प्रदेश सचिव भंवरसिंह सलाडिय़ा ने बताया कि प्रशासन को दिए ज्ञापन के बाद समाज को उम्मीद है कि सकारात्मक निर्णय किया जाएगा। नई प्रतिमा की स्थापना नहीं होने पर वृहद आंदोलन किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपालसिंह मकराना, प्रदेश अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया, संरक्षक लोकेंद्रसिंह कालवी आदि से भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी रैली-प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई है। साथ ही सर्व समाज से भी सहयोग लिया जाएगा।
Video : बांसवाड़ा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ तोडफ़ोड़ से क्षत्रिय समाज में आक्रोश, राजस्थान में आंदोलन की चेतावनी

इधर, राजपूत सभाभवन में वागड़ क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह आनंदपुरी और प्रतापभानु खांदू की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें प्रतिमा खंडित करने की घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया और आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में प्रतापसिंह सलाडिय़ा, सज्जनसिंह राठौड़ बाई का गढ़ा, शिवसिंह मेतवाला, देवीसिंह सेनाला, कमलनारायणसिंह घलकिया, करणसिंह हड़मतिया, सज्जनसिंह, जयगिरीराजसिंह, चंद्रवीरसिंह आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो