script#Changemaker : आमजन की सुविधाएं और टिकाऊ विकास की रूपरेखा बने घोषणा पत्र का हिस्सा | Development outline should part of the manifesto | Patrika News

#Changemaker : आमजन की सुविधाएं और टिकाऊ विकास की रूपरेखा बने घोषणा पत्र का हिस्सा

locationबांसवाड़ाPublished: Sep 18, 2018 03:16:35 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

www.patrika.com/banswara-news

banswara

#Changemaker : आमजन की सुविधाएं और टिकाऊ विकास की रूपरेखा बने घोषणा पत्र का हिस्सा

बांसवाड़ा. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत सोमवार को बांसवाड़ा, गढ़ी और घाटोल विधानसभा क्षेत्र में वॉलंटियर्स और प्रबुद्ध नागरिकों की बैठकें हुई। इसमें वक्ताओं ने आमजन की मूलभूत समस्याओं के समाधान के प्रति जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर नाराजगी जताई। साथ ही स्वच्छ छवि के प्रत्याशी तय करने, विकास को प्राथमिकता देने और जनोपयोगी कार्य तय कर घोषणापत्र में सम्मिलित करने की आवाज बुलंद की। ठीकरिया. बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठीकरिया अटल सेवा केन्द्र में बैठक वयोवृद्ध उमाशंकर जोशी की अध्यक्षता में हुई। इसमें वक्ताओं ने आम व्यक्ति से जुड़ी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही विकास के लिए पर्याप्त राशि सरकार की ओर से जारी करने की बात कही। क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण उपजी समस्या, कृषि हित की योजनाएं बनाने, भूमि अवाप्तिकरण में मुआवजा, शहीद के स्मारक के लिए भूमि आवंटित करने, कृषि मंडी का संचालन नहीं होने, पेयजल, स्वच्छता, राजस्व नालों को अतिक्रमण से मुक्त करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और चुनावी घोषणा पत्र के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताईं। बैठक में सेवानिवृत शिक्षक नारायण त्रिवेदी, भवानीशंकर जोशी, विनोद ठाकुर, किसान संघ महामंत्री वनेश्वर त्रिवेदी, नारायणलाल भट्ट, पर्वतेंग राठौड़, नवीन त्रिवेदी, मुकेश पाठक, वार्डपंच भारतसिंह राठौड़, सुनील जोशी, लोकेन्द्र सिंह शक्तावत, सुभाषचन्द्र पण्ड़्या, दीपेश जैन, अनिल पटेल, जयेश पण्ड््या, वीरेन्द्र भटï्ट, आशीष त्रिवेदी, मंयक पानेरी, मनीष उपाध्याय, हार्दिक शुक्ला, निखिल उपाध्याय, कौशिक भटï्ट आदि ने सहभागिता निभाई।
समस्या समाधान को दृष्टिगत रखकर बनाएं घोषणापत्र
परतापुर. गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं एवं प्रबुद्धजनों की बैठक ग्रीन फील्ड स्कूल में हुई। बैठक में लोगों ने समस्याओं का स्थाई समाधान के साथ विकास की गति को बढ़ाने को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों से घोषणा पत्र बनाने का आग्रह किया। वक्ताओं ने सडक़, सिंचाई, रोजगार, पेयजल, बिजली, चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा आदि सुविधाओं को बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की सलाह दी। बैठक में युवाओं को आगे लाने, राजनीति में बदलाव एवं भावी दिशा पर भी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जगमोहन भट्ट ने की। बैठक में सेवानिवृत आगार प्रबंधक राजेन्द्र उपाध्याय, ललित शाह, शैलेन्द्र रोत, दशरथसिंह वाघेला, हितेश कोठिया, गायत्री खांट, रणछोड़ पाटीदार, योगेश खांट व अनिल खराड़ी, यतीन उपाध्याय ने स्वच्छ राजनीति की आवश्यकता के साथ ही राजनीति में बदलाव पर विचार व्यक्त किए। ईश्वर कलाल, उप सरपंच निलेश सोनी, मुकेश कलाल, राजेश आचार्य, अल्केश जैन व अशोक कंसारा, देवेश गेहलोत, पी.एन.यादव, नारायणसिंह राव आदि उपस्थित थे।
तय किए जनहित के मुद्दे
जौलाना. जौलाना के लक्ष्मी नारायण मन्दिर परिसर में प्रबुद्ध नागरिकों एवं युवा वर्ग ने गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के जौलाना परिक्षेत्र में विकास की प्राथमिकता और दिशा निर्धारण कर जनहित के मुद्दे का खाका तैयार किया। युवाओं ने राजनीतिक दलों से जनता की मांग के अनुसार विकास को सर्वोपरि रखकर घोषणा पत्र बनाने का आग्रह किया। वक्ताओं ने पेयजल, खस्ताहाल सडक़, परिवहन, पशु चिकित्सा सुविधा सहित अनेक मुद्दों को शामिल करने की जिम्मेदारी तय की। बैठक में विमल प्रसाद उपाध्याय, नटवरलाल पाटीदार, नरेश पाटीदार, चन्द्रकांत पाटीदार, कुन्दन उपाध्याय, पवन पाटीदार, मनीष उपाध्याय, सुशील पंचाल, राहुल भट्ट, नवनीत शर्मा, दीपक पानेरी, योगेश पाटीदार, रोहीत पाटीदार, भव्य भट्ट, योगित शाह, विजय पाटीदार सहित कई युवा वर्ग के शामिल थे। संचालन नरेशचन्द्र पाटीदार व आभार राहुल शाह ने माना।
धरातल पर हो काम
घाटोल. विधानसभा क्षेत्र घाटोल में जन एजेंडा को लेकर हुई बैठक में लोगों ने अपना एजेंडा बताया। इसमें वक्ताओं ने किसानों से किए वादे नकारने वालों के खिलाफ चुप नहीं रहने, ग्रामीण इलाकों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सहित पेयजल, चिकित्सा, सडक़ आदि के विषय में चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकारें आंकड़े जरूर दिखाती हैं, लेकिन धरातल पर कार्य होना जरूरी है। इस दौरान घाटोल उपखण्ड मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज, बदहाल सडक़ें, कृषि भूमि के असिंचित रहने आदि बिन्दुओं पर भी खुली चर्चा हुई। वक्ताओं ने चुनाव में सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों को टिकट देने की पैरवी की। बैठक में धारजी महराज, देवा, वेस्ता भाई, रमेश डिण्डोर, प्रवेश कुमार, अनिल कुमार, मनोहर, वेस्ता, भेमा कांतिलाल बुनकर, मयूर सेठिया सहित क्षेत्र के चेंज मेकर्स, वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो