बैठक को नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी व गढ़ी प्रधान कांता भील ने संबोधित किया। संचालन प्रवक्ता मनीष देव जोशी ने किया व अंत में आभार पार्षद नटवर तेली ने व्यक्त किया। पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट इमरान खान पठान ने बताया कि इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार, देवेंद्र त्रिवेदी, मुकेश जोशी, अशोक शुक्ला, नवाब फौजदार, प्रज्ञा, योगपाल सिंह, सेवादल अध्यक्ष साजिद नायक, प्रताप नारायण पाटीदार, रमेश लबाना, मनोहर खड़िया, युंका अध्यक्ष प्रकाश मईड़ा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कल्पना कटारा, गायत्री खांट, नागेंद्र मईड़ा, चंदा डामोर, अरविंद सीता डामोर, धनेश्वर यादव, जिम्मी सर्राफ, ललित पाटीदार, रणछोड़ सोलंकी, हेमंत मईड़ा, नरेश जोशी, ईश्वर कलाल, सुरेश कलाल, उर्विश पाठक, हरीश पंचाल, कमलाशंकर मईड़ा, महावीर पूरी, रकमचंद आदि उपस्थित रहे।