scriptसरकारी स्कूल में गूंजे ‘ज्यादा मत बोलना, जूता देख लेना, रब्बड़ बना दूंगा’ जैसे शब्द, बवाल का वीडियो वायरल… | dispute between the principal of government school and a young man | Patrika News

सरकारी स्कूल में गूंजे ‘ज्यादा मत बोलना, जूता देख लेना, रब्बड़ बना दूंगा’ जैसे शब्द, बवाल का वीडियो वायरल…

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 23, 2020 04:01:55 pm

Submitted by:

deendayal sharma

Video Viral, Banswara News : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनिया का मामला- विवाद का वीडियो हुआ वायरल

सरकारी स्कूल में गूंजे ‘ज्यादा मत बोलना, जूता देख लेना, रब्बड़ बना दूंगा’ जैसे शब्द, बवाल का वीडियो वायरल...

सरकारी स्कूल में गूंजे ‘ज्यादा मत बोलना, जूता देख लेना, रब्बड़ बना दूंगा’ जैसे शब्द, बवाल का वीडियो वायरल…


चिडिय़ावासा/बांसवाड़ा. जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनिया में शनिवार सुबह विवाद की स्थिति बनी। एक युवक सहित कुछेक ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक देरी से पहुंचने को लेकर सवाल किया तो कार्यवाहक संस्था प्रधान मारपीट पर उतारू हो गए, वहीं कार्यवाहक संस्था प्रधान का कहना है कि संबंधित युवक वार्ड पंच के चुनाव में हारने पर आरोप लगाकर विद्यालय आकर खुन्नस निकाल रहा हैं। विद्यालय परिसर में हुए विवाद का वीडियो भी सोशल साइट्स पर वायरल हुआ हैं। जो चर्चा का विषय बना।
यह है वायरल वीडियो में : – करीब 1 मिनट 12 सेकण्ड के वायरल वीडियो में कार्यवाहक संस्था प्रधान लक्ष्मीनारायण सुथार एवं युवक उलझते नजर आ रहे है। इनका बीच बचाव कुछ ग्रामीण व स्कूल स्टॉफ कर रहा हैं। दोनों पक्ष बहस भी कर रहे हैं। कार्यवाहक संस्था प्रधान तेश में आकर युवक को ज्यादा न बोलने, जूता देखने एवं रब्बड़ बनाने जैसे शब्दों का प्रयोग भी कर रहे हैं। इसके अलावा भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा हैं। इधर, काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस के बाद जैसे-तैसे मामला शांत किया गया।
शिक्षक देरी से पहुंचे : – गांव के 15 लोग स्कूल व्यवस्था की जानकारी लेने पहुंचे तो शिक्षक समय पर नही पहुंचे थे। देरी से पहुंचने की जानकारी ली तो मारपीट व गाली गलौच पर उतारू हो गए। चुनाव में हार से जुड़ा कोई मामला नही हैं। – सुरेश सेवक, ग्रामीण अरनिया
ईमानदारी से काम कर रहा हूं : – ग्रामीणों से जानकारी ली जा सकती हैं। पूरा स्टॉफ ईमानदारी से शैक्षिक उन्नयन के साथ ही अन्य कार्य निरंतर कर रहा हैं। संबंधित ने वार्ड पंच का चुनाव हारने की खुन्नस निकालने के लिए स्कूल पहुंचकर हमारे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई। ऐसे में मैंने जवाब दिया। – लक्ष्मीनारायण सुथार, कार्यवाहक संस्था प्रधान अरनिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो