scriptनर्सिंग छात्रा से डाक्टर ने कहा- ‘ये लो मेरा नम्बर, कॉल करना’, छात्रा ने कर दी छेड़छाड़ की शिकायत तो बाद में होना पड़ा शर्मिंदा | Doctor apologized in written in case of nurse molestation | Patrika News

नर्सिंग छात्रा से डाक्टर ने कहा- ‘ये लो मेरा नम्बर, कॉल करना’, छात्रा ने कर दी छेड़छाड़ की शिकायत तो बाद में होना पड़ा शर्मिंदा

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 27, 2019 03:40:17 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Mahatma Gandhi Hospital : छात्रा से छेड़छाड़ मामले में चिकित्सक ने लिखित में मांगी माफी

नर्सिंग छात्रा से डाक्टर ने कहा- ‘ये लो मेरा नम्बर, कॉल करना’, छात्रा ने कर दी छेड़छाड़ की शिकायत तो बाद में होना पड़ा शर्मिंदा

नर्सिंग छात्रा से डाक्टर ने कहा- ‘ये लो मेरा नम्बर, कॉल करना’, छात्रा ने कर दी छेड़छाड़ की शिकायत तो बाद में होना पड़ा शर्मिंदा

बांसवाड़ा. महात्मा गांधी चिकित्सालय में नर्सिंग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में चिकित्सक ने लिखित तौर पर माफी मांग ली है और इसके बाद छात्रा ने भी मामले का पटाक्षेप कर दिया है। गौरतलब है की मामले की जाँच को लेकर बनाई गई कमेटी ने पीडि़ता और चिकित्सक को बुलाया था। कमेटी के सम्मुख पीडि़ता और चिकित्सक के बयान लिए गए। साथी पीएमओ को लिखित में पत्र देकर माफी मांगी। पत्र में चिकित्सक ने कहा छात्रा की भावना को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था और किसी बात का बुरा लगा और ठेस पहंची है तो वे उसके लिए क्षमा मांगते हैं।
बांसवाड़ा : एमजी चिकित्सालय में नर्सिग छात्रा से डॉक्टर के अभद्र व्यवहार से बवाल, पीएमओ ने बिठाई जांच

पीडि़ता यह की थी शिकायत
अपने साथ हुई छेड़छाड़ से आहत पीडि़ता ने लिखित में शिकायत दी थी। उस दौरान डॉ अश्विन पाटीदार कॉल पर मरीज को देखने आए थे। तब उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। छात्रा का आरोप था कि डॉ पाटीदार ने उसे वार्ड से बाहर बुलाकर उसका नाम और पता पूछा। इसके बाद स्वयं का मोबाइल नंबर देकर कॉल करने की बात कही। छात्रा ने इस दुव्र्यवहार की शिकायत जीएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसीपल और स्टूडेंट नर्सिंग ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों को की। पीएमओ डॉ एनएल चरपोटा ने बताया कि चिकित्सक ने लिखित में माफ़ी मांगी और पुनरावर्ती न करने की बात कही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो