बांसवाड़ा

वागड़ में लोकसभा चुनाव के तहत सूखा दिवस की घोषणा, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी शराब

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाApr 17, 2019 / 04:03 pm

deendayal sharma

वागड़ में लोकसभा चुनाव के तहत सूखा दिवस की घोषणा, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी शराब

वागड़ में लोकसभा चुनाव के तहत सूखा दिवस की घोषणा, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी शराब
बांसवाड़ा. भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए बांसवाड़ा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान दिवस से पूर्व सूखा दिवस की घोषणा कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अप्रेल शाम 6 बजे से 29 अप्रेल शाम 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इसके अतिरिक्त राज्य के जिन क्षेत्रों में मतदान होगा, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर सीमावर्ती 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में तथा पुनर्मदान की स्थिति में संबंधित क्षेत्रों में पुनर्मतदान की घोषणा से मतदान तिथि की शाम 6 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इसके साथ ही मतगणना दिवस 23 मई को पूरे जिले में सूखा दिवस रहेगा। इधर, 21 अप्रेल शाम 6 बजे से 23 अप्रेल शाम 6 बजे गुजरात राज्य से सीमावर्ती 3 किमी के दायरे में सूखा दिवस घोषित किया गया है। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि 23 अप्रेल 2019 को गुजरात राज्य में मतदान किया जाना है।

Hindi News / Banswara / वागड़ में लोकसभा चुनाव के तहत सूखा दिवस की घोषणा, इतने दिनों तक नहीं मिलेगी शराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.