scriptडूंगरपुर : सरकार ने कुछ ही घंटों में बदल दिया डूंगरपुर कलक्टर | Dungarpur : Government changed Dungarpur collector within few hours | Patrika News

डूंगरपुर : सरकार ने कुछ ही घंटों में बदल दिया डूंगरपुर कलक्टर

locationबांसवाड़ाPublished: Feb 10, 2020 02:23:15 am

Submitted by:

Ashish vajpayee

अचानक जारी हुई आइएएस सूची, मात्र साढ़े चार माह में बदले कलक्टर, आइएएस अधिकारी नम्रता वृषणी के आदेश निरस्त

डूंगरपुर : सरकार ने कुछ ही घंटों में बदल दिया डूंगरपुर कलक्टर

डूंगरपुर : सरकार ने कुछ ही घंटों में बदल दिया डूंगरपुर कलक्टर

डूंगरपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को लेकर ऊहांपोह की स्थिति पैदा हो गई। दरअसल, कार्मिक विभाग की ओर से रविवार दोपहर जारी सूची में नम्रता वृषणी को डंूगरपुर जिला कलक्टर लगाया गया। इसके बाद देर रात राज्य सरकार ने तब्दीली करते हुए देर रात नम्रता के स्थान पर कानाराम को डंूगरपुर जिला कलक्टर लगाने का नया आदेश जारी कर दिया। शाम को सोशल मीडिया पर नम्रता वृषणी को डंूगरपुर लगाने के संदेश वायरल हो गए। जिले में पहले जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुकी नम्रता के नाम बधाई संदेश तक वायरल हो गए। राज्य सरकार की ओर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई तबादला सूची जारी कर नम्रता को बदरलते हुए कानाराम को डूंगरपुर जिला कलक्टर पद पर लगाने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही नए आदेश में डूंगरपुर जिला कलक्टर आलोक रंजन को राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बांसवाड़ा जिला कलक्टर के पद पर कैलाश बैरवा को नियुक्त किया है। इससे पूर्व रविवार दोपहर जारी आदेश में आइएएस नम्रता को डूंगरपुर कलक्टर पद पर तबादला किया गया था। इसके साथ ही आलोक रंजन का नाम तब
ादला सूची में नहीं होने से शाम तक उन्हें दूसरे पद पर लगाने को लेकर असमंजस रही। गौरतलब है कि आलोक रंजन मात्र साढ़े चार माह ही डूंगरपुर जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत रहे।
आकस्मिक निरीक्षणों के लिए रहे चर्चा में
कलक्टर आलोक रंजन ने लचर हो चले प्रशासनिक ढांचे पर नकेल कसने का भरपूर प्रयास किया। रंजन ने जिले में कई आकस्मिक निरीक्षण किए। इसमें आधी रात को अस्पताल पहुंचना तक शामिल रहा। काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कार्मिकों को नोटिस थमाने में पीछे नहीं रहे। पंचायतीराज चुनाव में लापरवाही बरतने पर पूरे प्रकोष्ठ को हटा दिया था।
कई अफसर फिर से मुख्यधारा में लौटे

राज्य सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में कई अफसरों को पुन: मुख्यधारा में लाया गया है। सरकार में साढ़े चार साल एनएचएम एमडी रहे नवीन जैन को कांग्रेस सरकार आते ही श्रम विभाग में भेज दिया था। 14 महीने बाद सरकार जैन को मुख्यधारा में लेकर आई है। जैन को रोडवेज की कमान सौंपी है। तत्कालीन एनएचएम एमडी डॉ. समित शर्मा को एमडी के पद से हटाकर आयुक्त श्रम विभाग के पद पर तैनात किया गया था। शर्मा को सात माह बाद फिर से मुख्यधारा में लाया गया है और जयपुर मेट्रो की कमान सौंपी गई है। मेट्रो इस सरकार का महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट माना जाता है। इसके अलावा जनसंपर्क आयुक्त नीरज के. पवन को श्रम, रोजगार व कौशल-उद्यमिता विभाग की कमान दी गई है। इसके अलावा आइएएस हिमांशु गुप्ता को 26 दिसंबर 2018 को बाड़मेर का कलक्टर बनाया था। वहां कार रैली में तीन ग्रामीणों की मौत के बाद ओटीएस में अतिरिक्त निदेशक के पद और फिर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर तैनाती मिली। अब चार महीने बाद गुप्ता को जालौर का कलक्टर बनाया है। सूची में अजिताभ शर्मा को तीनों बिजली कंपनियों की कमान सौंपी गई। शाम को आदेश जारी कर राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष का प्रभार भी सौंपा गया। आरटीडीसी के एमडी डॉ. कुंज बिहारी पांड्या को हटा कर अतिरिक्त प्रभार पर्यटन निदेशक डॉ. भंवरलाल को दिया है।
किस आइएएस को कहां लगाया
सुधांश पंत: प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग
संदीप वर्मा : प्रमुख सचिव, राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण
श्रेया गुहा: प्रमुख सचिव, पर्यटन, कला एवं संस्कृति
प्रवीण गुप्ता: आयुक्त, विभागीय जांच
कुंजीलाल मीणा: प्रमुख सचिव, खान एवं पेट्रोलियम
अजिताभ शर्मा: अध्यक्ष, बिजली कंपनियां एवं ऊर्जा विभाग
दिनेश कुमार: अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राज. विद्युत प्र्रसारण निगम
राजेश कुमार यादव: प्रमुख सचिव, जलदाय विभाग
नवीन जैन: एमडी, राजस्थान रोडवेज
एनएल मीणा: संभागीय आयुक्त, बीकानेर
नीरज के. पवन: सचिव, श्रम-रोजगार
रवि जैन: परिवहन आयुक्त
डॉ. समित शर्मा: अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर मेट्रो
सुरेशचंद गुप्ता: अतिरिक्त आयुक्त, खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग
गौरव गोयल: निदेशक, पेट्रोलियम एवं खान-भूविज्ञान विभाग
वीरेन्द्र सिंह बांकावत: आयुक्त, स्कूल शिक्षा
डॉ. कुंजबिहारी पांड्या: आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग
उमरदीन खान: कलक्टर, झुंझुनंू
महेंद्र सोनी : आयुक्त, सूचना-जनसंपर्क विभाग
रश्मि गुप्ता: अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारिता विभाग
चित्रा गुप्ता: निदेशक, लोक सेवाएं
अंतरसिंह नेहरा: कलक्टर, बूंदी
भगवतीप्रसाद कलाल: संयुक्त सचिव, खान विभाग
रुक्मिणी रियार: संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी
हिमांशु गुप्ता: कलक्टर, जालौर
आशीष गुप्ता: सचिव,
लोक सेवा आयोग, अजमेर
गवांडे प्रदीप केशवराव: एमडी, मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन
डॉ खुशाल यादव: आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर
सौरभ स्वामी: निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
विनीता श्रीवास्तव : सदस्य राजस्व मंडल
रेणु जयपाल : रजिस्ट्रार राजस्व मंडल
कैलाश बैरवा : जिला कलक्टर बांसवाड़ा
कानाराम : जिला कलक्टर डूंगरपुर
डॉ. मंजू : उपखंड अधिकारी-बडग़ांव उदयपुर
अक्षय गोदारा : उपखंड अधिकारी-झाड़ोल उदयपुर
आलोक रंजन : परियोजना निदेशक राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना
किस आईपीएस को कहां लगाया
डॉ. प्रशाखा माथुर : निदेशक, राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला
बीजू जार्ज जोसफ के. : अतिरिक्त महानिदेशक, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड
सुष्मित विश्वास : अतिरिक्त महानिदेशक, एससीआरबी
दिनेश एम.एन : अतिरिक्त महानिदेशक, एसीबी
स्मिता श्रीवास्तव : अतिरिक्त महानिदेशक, यातायात
सचिन मित्तल : महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय
बिपिन पाण्डेय : आईजी, मानव अधिकार
भूपेन्द्र साहू : आईजी, एससीआरबी
नवज्योति गोगोई : महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज
दीपक कुमार : उप महानिरीक्षक, आम्र्ड बटालियन, जयपुर
डॉ. विष्णुकांत : उप महानिरीक्षक एसओजी, जयपुर
जयनारायण : उप महानिरीक्षक, सीआईडी क्राइम ब्रांच, जयपुर
अंशुमन भोमिया : उप महानिरीक्षक, यातायात, जयपुर
राहुल प्रकाश : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात जयपुर
अनिल कुमार टांक : प्रधानाचार्य, पीटीएस, किशनगढ़
जगदीशचंद्र शर्मा : एसपी, झुंझूनूं
प्रीति जैन : पुलिस अधीक्षक, कम्यूनिटी पुलिसिंग, जयपुर
अजय सिंह : सहायक महानिरीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर
अनिल कुमार—2 : पुलिस अधीक्षक, सीआईडी सीबी, जयपुर
दीपक भार्गव : एसपी, चित्तौडगढ़़
सुनील विश्नोई : पुलिस अधीक्षक, सीआईडी सीबी, जयपुर
शिवराज मीणा : एसपी, बूंदी
भंवर सिंह नाथावत : पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच , जयपुर
गौरव यादव : पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर
ममता गुप्ता : एसपी, मुख्यालय, भर्ती पदोन्नति बोर्ड, जयपुर
मोनिका सेन : उपायुक्त, जयपुर मेट्रो
अमृता दुहान : कमांडेंट, 12वीं बटालियन, आरएसी, नई दिल्ली
राजेश कुमार मीणा : प्राचार्य, आरपीटीसी, जोधपुर
अरशद अली : कमांडेंट, 14वीं बटालियन आरएसी पहाडी, भरतपुर
आलोक श्रीवास्तव : पुलिस अधीक्षक, एससीआरबी
शांतनु कुमार : पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, जयपुर
देवेन्द्र विश्नोई : कमांडेंट, तीसरी बटालियन, आरएसी, बीकानेर
मारूति जोशी : पुलिस अधीक्षक, सतर्कता, जयपुर
विनीत कुमार बंसल : कमांडेंट, नौंवी बटालियन, आरएसी, टोंक
श्याम सिंह : पुलिस अधीक्षक, सीआईडी सीबी, जयपुर
नारायण तोगस : कमांडेंट, पांचवी बटालियन, आरएसी, जयपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो