सत्संग कार्यक्रम 27 से
डडूका. डडूका में 27 अप्रेल से तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग एवं भजन संकीर्तन कार्यक्रम ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में होगा। इसकी तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।जिसमें आशुतोष महाराज के शिष्य भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान पूर्व संरपच स्व जितेन्द्र महवाई व स्व प्रेमलता महवाई परिवार होंगे। तैयारी बैठक में समितियों का गठन किया गया। बैठक में किशनलाल महवाई,कलाल समाज जिला अध्यक्ष सुन्दरलाल कलाल,भुरालाल पाटीदार,दिनेश भाटीया,विष्णुप्रसाद रावल,डायालाल शर्मा,मणिलाल सुथार,जगदीश जोशी,अजीत कोठिया,संरपच रेखा महवाई,वेलजी पाटीदार,रणजीत सिंह सौलंकी ,सुन्दरलाल स्वर्णकार,ललित पाटीदार आदि मौजूद रहे।
डडूका. डडूका में 27 अप्रेल से तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग एवं भजन संकीर्तन कार्यक्रम ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में होगा। इसकी तैयारियां जोरों पर है। कार्यक्रम दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।जिसमें आशुतोष महाराज के शिष्य भाग लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान पूर्व संरपच स्व जितेन्द्र महवाई व स्व प्रेमलता महवाई परिवार होंगे। तैयारी बैठक में समितियों का गठन किया गया। बैठक में किशनलाल महवाई,कलाल समाज जिला अध्यक्ष सुन्दरलाल कलाल,भुरालाल पाटीदार,दिनेश भाटीया,विष्णुप्रसाद रावल,डायालाल शर्मा,मणिलाल सुथार,जगदीश जोशी,अजीत कोठिया,संरपच रेखा महवाई,वेलजी पाटीदार,रणजीत सिंह सौलंकी ,सुन्दरलाल स्वर्णकार,ललित पाटीदार आदि मौजूद रहे।