scriptतेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, हाई वोल्टेज करंट से जले लाखों के बिजली उपकरण, घबराकर घरों से बाहर भागे लोग | Electrical appliances in homes burnt due to high voltage current | Patrika News

तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, हाई वोल्टेज करंट से जले लाखों के बिजली उपकरण, घबराकर घरों से बाहर भागे लोग

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 30, 2019 12:14:51 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

– electrical equipment burned in banswara
– कॉलेज रोड से सटे सुभाष नगर इलाके में सुबह हुआ वाकया- धमाके की आवाज से भयभीत हुए लोग

तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, हाई वोल्टेज करंट से जले लाखों के बिजली उपकरण, घबराकर घरों से बाहर भागे लोग

तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट, हाई वोल्टेज करंट से जले लाखों के बिजली उपकरण, घबराकर घरों से बाहर भागे लोग

बांसवाड़ा. शहर में कॉलेज रोड पर लगे एक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से सुभाष नगर इलाके की गली नंबर छह और सात में गुरुवार सुबह कई घरों के बिजली उपकरण जल गए। इससे लाखों का नुकसान हो गया। सुबह करीब साढ़े सात बजे हुए घटनाक्रम में ट्रांसफार्मर पर ही फेज और न्यूट्रल शॉर्ट होने से कई घरों में उपकरण बंद होने के बावजूद हाई वोल्टेज के साथ करंट दौड़ा और ट्यूबलाइटें, पंखे, बिजली की मोटरें, वाटर फिल्टर आदि साजोसामान जल गए। एक-दो मकानों में धमाके के साथ बिजली के बल्ब और ट्यूबलाइटें चटक गईं, तो लोग घबराकर घरों से निकले। बाद में ट्रांसफार्मर पर धुएं की जानकारी पर लोग वहां एकत्र हो गए और विद्युत निगम को इत्तला दी। इस पर निगम की टीम पहुंची और ट्रांसफार्मर पर सुधार कार्य किया। मामले में कनिष्ट अभियंता नकूल सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से उपकरण जलने की शिकायत हुई।
महिला पर बताया भूतनी का साया, उपचार के नाम पर भोपे ने हथेलियों पर अंगारे रखवाए, गर्म सांकलों से पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इन घरों में नुकसान
कॉलेज रोड से सटी कॉलोनी से शुरुआती दौर में करीब एक दर्जन घरों में उपकरण जलने की शिकायतें आईं, जबकि कुछ घरों से ताले लगे होने से नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई। गोपाल सुवालका के घर में पंखे, ट्यूबलाइट, प्रकाशचंद्र जैन के घर में मोटर, टीवी, वाटर फिल्टर, मनोहरलाल मेहता के यहां लाइट, पंखा और फ्रीज, भाविन भावसार के घर में पंखा, लाइट, फ्रीज और ट्यूबलाइट, दिलीपकुमार लबाना के यहां पंखे और बल्ब, मणिलाल यादव के घर का पंखा, लाइट और बल्ब, केशवलाल शर्मा की पानी की मोटर और पंखे जल गए। नीलेश कुमावत की दुकान में लगी लिफट जल गई।
मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे
ट्रांसफार्मर पर शॉर्ट सर्किट से उपकरण जलने पर कनिष्ठ अभियंता से मुआयना करवा रहे हैं। उपभोक्ताओं को नुकसान पर नियमानुसार कार्रवाई कर मुआवजा दिलवाने के प्रयास करेंगे।
आर के मीणा, सहायक अभियंता प्रथम,विद्युत वितरण निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो