scriptकुवैत में फिर शुरू हुई जांच पड़ताल, वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर 400 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए उठाया, वागड़ में हडक़ंप | Expedition to investigate expatriates in Kuwait | Patrika News

कुवैत में फिर शुरू हुई जांच पड़ताल, वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर 400 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए उठाया, वागड़ में हडक़ंप

locationबांसवाड़ाPublished: Mar 08, 2019 04:53:34 pm

Submitted by:

deendayal sharma

www.patrika.com/banswara-news

banswara

कुवैत में फिर शुरू हुई जांच पड़ताल, वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर 400 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए उठाया, वागड़ में हडक़ंप

बांसवाड़ा. भारतीय मूल केकुवैत में निवासरत लोगों के दस्तावेजों की एक बार फिर से जांच पड़ताल शुरू हो गई है और जिनके पास वैध कागज नहीं है उनकी धरपकड़ की जा रही है। अब तक करीब 400 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। इनमें ज्यादातर लोग बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर के लोग हैं। कुवैत में निवासरत एक युवक ने बताया कि गुरुवार को पुलिस की सुबह शूवैक में चेकिंग चली। जैसे ही पुलिस शूवैक में पहुंची तो जिन लोगों को पता चल गया वे तो मौके से भाग गए। जिन्हें जानकारी नहीं लग पाई उनको पुलिस ने दबोच लिया।
शूवैक में गैराज एवं ऑटो मोबाइल के कारखाने हैं, जिन पर काम करने वाले ज्यादातर भारतीय ही हैं। इनमें भी बांसवाड़ा डूंगरपुर के लोगों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में इनकी धरपकड़ से यहां परिवार के सदस्यों में बैचेनी बढ़ गई है। प्रथम दिन चार सौ लोगों को पकड़ा गया है और यह क्रम जारी है।
इसलिए धरपकड़
जानकारों के अनुसार सिविल आईडी नहीं होने तथा एकामा कहीं का और कार्य कहीं और करने वालों को उठाया गया है। इसके अलाव कुछ खादिम वीजा वाले लोग भी है। पकड़े गए लोगों में जिनके पास सही आईडी होगा उन्हें वहां काम करने दिया जाएगा और अगर सही वीजा एवं दस्तावेज नहीं मिलते हैँ तो उन्हें वापस भारत भेजने की प्रक्रिया होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो