scriptबांसवाड़ा में है MS Dhoni की जबरदस्त फैन फॉलोइंग, सन्यास की खबरों और वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने के निर्णय से सभी में निराशा | Fans disappointed with news of MS Dhoni's retirement | Patrika News

बांसवाड़ा में है MS Dhoni की जबरदस्त फैन फॉलोइंग, सन्यास की खबरों और वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने के निर्णय से सभी में निराशा

locationबांसवाड़ाPublished: Jul 23, 2019 05:24:12 pm

Submitted by:

Yogesh Kumar Sharma

MS Dhoni In Banswara : बांसवाड़ा में आ चुके है एमएस धोनी, फिलहाल दो माह पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ बिताएंगे धोनी

banswara

बांसवाड़ा में है MS Dhoni की जबरदस्त फैन फॉलोइंग, सन्यास की खबरों और वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने के निर्णय से सभी में निराशा

बांसवाड़ा. विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे को लेकर भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी का नाम नहीं है। हालांकि धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम घोषणा से पहले ही अपनी अनुपलब्धता जता दी थी। जानकारी के अनुसार वह आगामी दो माह पैरामिलिट्री रेजिमेंट के साथ बिताएंगे। विश्वकप के बाद धोनी के सन्यास की खबरों और उनके वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने के निर्णय से बांसवाड़ा के क्रिकेट प्रेमी एवं धोनी के प्रशंसकों में निराशा है। फेन्स उन्हें मैदान में देखना चाहते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इंतजार करना होगा। विश्वकप में धोनी के प्रदर्शन को लेकर अलग-अलग तरह की राय के साथ ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए धोनी के चयन को लेकर भी स्थिति अस्पष्ट हो रही थी।
बांसवाड़ा : आईपीएल छोड़ माही के धाम पहुंचे टीम इंडिया के ‘माही’, देखें तस्वीरें…

बांसवाड़ा में कम नहीं क्रेज
माही के खेलने के अंदाज के कारण उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है। बांसवाड़ा में जब गत वर्ष एक सीमेंट फेक्ट्री में कार्यक्रम के सिलसिले में धोनी का बांसवाड़ा आना हुआ था तब प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज दिखा था। धोनी से मिलने और सेल्फी लेने के लिए भी जबरदस्त होड़ मची थी। बिना किसी सूचना के अचानक माही के बांसवाड़ा पहुंचने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो 20 किलोमीटर दूर सीमेंट फेक्ट्री तक उनके प्रशंसक पहुंच गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
जब बिना बताए धोनी बांसवाड़ा आए, तो हर तरफ गूंजा सिर्फ एक ही नाम… माही आ गया है

माही की टीम को जरूरत
माही के प्रशंसक व क्रिकेट खिलाड़ी सुमित पंचाल ने कहा कि धोनी ने टीम इंडिया के लिए बहुत मेहनत की है। विश्वकप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। बेटिंग के कारण कुछ परेशानी रही। यदि उन्हें बेटिंग में ऊपर के क्रम में अवसर मिलता तो परिणाम कुछ और हो सकता था। पर, अब धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं खेल रहे हैं। उनकी आलोचना करने वालों को उनके भारतीय क्रिकेट में योगदान के विषय में सोचना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो