scriptबांसवाड़ा : गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आज, इन प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे राज्यपाल | First convocation of Govind Guru Tribal University Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा : गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आज, इन प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे राज्यपाल

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 23, 2019 12:13:33 pm

Submitted by:

deendayal sharma

Governor Kalraj Mishra In Banswara: : विश्वविद्यालय की प्रतिभाओं का होगा सम्मान

बांसवाड़ा : गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आज, इन प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे राज्यपाल

बांसवाड़ा : गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह आज, इन प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगे राज्यपाल

बांसवाड़ा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियों को रविवार शाम तक अंतिम रूप दे दिया गया। समारोह में सोमवार को प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र शिरकत करेंगे। इस दौरान वे करीब दो दर्जन प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित करेंगे। प्रथम दीक्षांत समारोह खेल स्टेडियम परिसर में होगा, जहां भव्य पंडाल बनाया गया है। दीक्षांत समारोह से एक पहले रविवार को कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी की देखरेख में समारोह की सभी व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास किया गया। राज्यपाल के स्वागत से लेकर अतिथि शोभायात्रा समेत कार्यकम की शुरुआत से लेकर समापन तक की सभी गतिविधियों व तैयारियों का अभ्यास हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय के प्रबंध बोर्ड एवं विद्या परिषद सदस्य दिनेश चंद्र रावत, कार्यवाहक रजिस्ट्रार गोविंद सिंह राणावत, डॉ. अलका रस्तोगी, डॉ. डीके जैन, डॉ. मुकेश प्रजापत, डॉ. सीमा भूपेंद्र, डॉ. राजेश जोशी, डॉ. मनोज पंड्या, डॉ. किरण पूनिया, डॉ. लक्ष्मण सरगड़ा सहित विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नरेंद्र पानेरी, डॉ. महिपाल सिंह राव, डॉ. लक्ष्मण परमार, डॉ. अशोक ककोडिया, पुष्पेंद्र पंड्या, विश्वविद्यालय समस्त स्टाफ सहित छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
यह रहेगा कार्यक्रम, इन्हें मिलेगा पदक : – कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार दोपहर 12:15 बजे तलवाड़ा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल जिला खेल स्टेडियम के लिए वहां से प्रस्थान कर दोपहर करीब 12:30 बजे गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे तक सर्किट हाउस में दोपहर का भोजन लेंगे तथा साढ़े तीन बजे तलवाड़ा हवाई पट्टी के लिए रवाना होकर वहां से हवाई मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रथम दीक्षांत समारोह में वर्ष 2016, 2017 व 2019 की विभिन्न परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाली प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। जिनमें 2016 में एमए अर्थशास्त्र में राकेश भील, एमए इतिहास में पूनम पाठक, एम राजनीतिक विज्ञान राकेश निनोमा, वर्ष 2017 में एमए इतिहास के विनोद कुमार एमए राजनीतिक विज्ञान के अरविंद कुमार गुडा, वर्ष 2019 में श्रीमती विनोद, उषा कुमारी, स्वप्ना उपाध्याय, दिलीपकुमार, झलक भट्ट, सुमन आदिवासी, प्रवीण कुमार, निकिता छाबड़ा, आयुषी पारीक, मारिया आशिक, भास्कर पाठक, वैशाली सुथार, ज्योति पाठक, काजल सोलंकी, मलेश सुथार, डिम्पल पाठक, हिमानी त्रिवेदी, निर्मला प्रजापत, ओसीन कोली शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो