बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : कॉलेज में 3390 सीटें, 17000 दावेदार, प्रवेश के लिए कड़े मुकाबले के आसार

कट-ऑफ की भी हाई-जम्प की उम्मीद स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 6 से

बांसवाड़ाJun 03, 2018 / 03:38 pm

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा : कॉलेज में 3390 सीटें, 17000 दावेदार, प्रवेश के लिए कड़े मुकाबले के आसार

बांसवाड़ा. उच्च माध्यमिक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम के साथ ही अब उच्च शिक्षा में प्रवेश की दौड़ की तैयारी है। प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 6 जून से स्नातक प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो रहे हैं, लेकिनग 12वीं कक्षाओं में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या और प्राप्तांकों में बढ़ोत्तरी के चलते प्रवेश आसानी से मिलता नहीं दिख रहा है। जिले के तीनों ही राजकीय महाविद्यालयों में कुल 3390 सीटें हैं, जिन पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार फिलहाल 16155 दावेदार हैं।
वहीं सीबीएसई के उत्तीर्ण की संख्या भी करीब एक हजार से अधिक होने का अनुमान है। हालांकि इन दावेदारों से कई प्रोफेशनल कोर्सेस व कोचिंग की राह पकड़ेंगे, लेकिन फिर भी उपलब्ध सीटों की तुलना में आवेदन ज्यादा होना तय है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रवेश के लिए कड़ा मुकाबला होगा और कट-आफ भी गत वर्षों की तुलना में ‘हाई जम्प’ पर रह सकती है। साथ ही राज्य सरकार के अनुसार सीटें आरक्षित भी हैं। कॉलेज सूत्रों के अनुसार गत वर्षों में देखा गया है कि प्रतिवर्ष कट आफ बढ़ता जा रहा है। इस बार भी इसमें और इजाफे की उम्मीद है।
यह जान लें स्टूडेंस
स्टूडेंट्स का मेल आईडी, एसएसओ आईडी
स्वयं का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
काले रंग की स्याही से खाली पेज पर स्वयं के हस्ताक्षर
कक्षा 10वीं व 12वीं की अंकतालिकाएं व अन्य प्रमाणपत्र स्केन कर पेन ड्राइव या मेल पर तैयार रखें।
बोर्ड से मूल अंकतालिका नहीं आने पर आवेदन के दौरान नेट से प्राप्त भी मान्य, पर सत्यापन के दौरान मूल अंकतालिका एवं टीसी जरूरी।
बोनस अंक के दावेदार हैं तो संबंधित प्रमाण पत्र अनिवार्य।
आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर भी तैयार रखें।
ओबीसी क्रीमीलेयर में नहीं होने पर प्रमाण पत्र एक वर्ष से अधिक पुराना होने पर मान्य नहीं होगा।
ऐच्छिक विषय के चयन में कालेज में उपलब्ध समूह अनुसार जानकारी कर लें।
यदि बैंक खाता है तो खाता संख्या व आईएफएससी नम्बर
ई-मित्र शुल्क भी तय
आवेदन पत्र भरने व चार प्रमाण पत्र अपलोडिंग चार्ज 30 रुपए। वहीं 2 हजार रुपए तक शुल्क पर 5 रुपए, 2001 से 10 हजार रुपए शुल्क पर 10 रुपए एवं 10 हजार से अधिक शुल्क पर 25 रुपए ई-मित्र संचालक ले सकेंगे। इधर, कॉलेजों में शुल्क में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं होना बताया जा रहा है। वर्ग अनुसार अलग-अलग शुल्क लगेगा। वहीं दिव्यांग को शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन उन्हें आवेदन सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करनी होगी। उन्हें हर श्रेणी में तीन प्रतिशत आरक्षण तय किया गया है।
गत वर्ष की कट ऑफ
गोविन्द गुरु कॉलेज में कला 52 प्रतिशत, बायोलॉजी 64 प्रतिशत, वाणिज्य-48 प्रतिशत तथा गणित-60 प्रतिशत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.