बांसवाड़ा

कुशलगढ़ में अचानक जांच टीम को देख धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर, कार्रवाई के डर से खिसक लिए व्यापारी और…

www.patrika.com/banswara-news

बांसवाड़ाApr 19, 2019 / 04:00 pm

deendayal sharma

कुशलगढ़ में अचानक जांच टीम को देख धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर, कार्रवाई के डर से खिसक लिए व्यापारी और…

बांसवाड़ा. उपखंड अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी और दल कुशलगढ़ कार्रवाई के लिए पहुंचा तो दल को देख कई व्यापारी दुकानों के शटर डाउन कर खिसक लिए। तब कस्बे के अलग-अलग क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों से टीम ने सैंपल लिए और जांच के लिए उदयपुर प्रयोगशाला भेजा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि निर्देश प्राप्त होने पर गुरुवार को उनके नेतृत्व में दल ने कुशलगढ़ के टिमेड़ा बस स्टैंड पर संचालित जैन रेस्टोरेंट से बेसन नुक्ति और नेहरू मार्ग स्थित नाकोड़ा मिष्ठान एंड नमकीन भंडार से मिल्क केक का सैंपल लिया है जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।
ताबड़तोड़ गिरे शटर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि वे दुकानों पर जांच के लिए कुशलगढ़ पहुंचे, जहां एक प्रतिष्ठान में जांच के बाद जब वे अन्य प्रतिष्ठानों में जांच के लिए निकले तब तक कस्बे के कई व्यापारी दुकानें बंद कर रवाना हो गए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.