scriptसाढ़े पांच लाख पौधरोपण करेगा वन विभाग | Forest department will plant saplings | Patrika News

साढ़े पांच लाख पौधरोपण करेगा वन विभाग

locationबांसवाड़ाPublished: Jun 28, 2022 02:32:31 pm

Submitted by:

santosh

चेरापूंजी बांसवाड़ा मे पर्यावरण सुरक्षा के लिए वन विभाग ने पौधे लगाने का फैसला किया है। यह कार्य प्रगति में है।

tree-plantation

जिले की पंचायती व्यवस्था… पौधरोपण में गड़बड़ करने वालों से वसूली तक नहीं, वाटरशेड में भ्रष्टाचार की जांच भी नहीं

बांसवाड़ा. राजस्थान के चेरापूंजी बांसवाड़ा को हरियाली पूर्ण बनाने के लिए वन विभाग ने पौधे लगाने का निर्णय लिया है।इस बीच अलग—अलग वन प्रबंधन समितियों की मदद से पूरा करने का फैसला किया है।कैम्पा और राज्य योजना के अन्तर्गत विभिन्न वनखंडों को भी शामिल किया है। साढ़े पांच लाख पौधे जिले की नर्सरियों में तैयार किए जा रहे हैं। बांसवाड़ा में वन विभाग की बांसवाड़ा, घाटोल, कुशलगढ़, बागीदौरा, डूंगरा और गढ़ी छह रैंज हैं।हर बार की तरह इस साल भी सघन पौधारोपण किया जा रहा है।
इसमें कुल एक हजार 750 हैक्टेयर में पांच लाख 45 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसमें राज्य योजना आरडीएफ Resource Description Framework (RDF) एक व दो के तहत पांच लाख 25 हजार,कैम्पा में दस हजार और डीएमएफटी District Mineral Foundation Trust (DMFT) Seraikela-Kharsawan में दस हजार पौधे लगाए जाएंगे।
इन क्षेत्रों में इस प्रकार रोपेंगे पौधे उप वन संरक्षक जिग्नेश शर्मा के अनुसार बांसवाड़ा रैंज में बाबादेव खजूरी-बी, बाबादेव खजूरी-सी, सरवन डेरी, खेरडाबरा कालीकुंड, सिंगपुरा मालपाड़ा, भोजिया सामरिया तथा नाथपुरा में पौधरोपण किया जाएगा। वहीं घाटोल रैंज में वडिता हिलेज डूंगर घाटा, चुण्डई, सतबिड़िया, गरजिया मंगरा राणातलाइ्र, भागतोल भुनकी घाटी, भागतोल जाम्बुडी, जगमेर जोगीमाल में, कुशलगढ़ रैंज के कदवाली पोटलिया ए व बी, खेड़पुर, बिजोरी छोटी, वड़लीपाड़ा, धोलका नई, बस्सी व रामगढ़ भंवरकोट, बागीदौरा रैंज में तेजपुरा ए व बी, चिताथला, नालढेबरी, मानगढ़ चिकली, शारदा, डूंगरा रैंज में खुंदनी गणेशपुरा व कारमी नालफला तथा गढ़ी रैंज के रोहाल-पनासी के बांसवाला और भूरतलाई, चौबीसों का पाड़ला, घावड़िया तोरणा, लोहारिया वनखंड में पौधरोपण किया जाएगा।
रैंज हैक्टेयर पौधरोपण लक्ष्य

कुशलगढ़ 400 125000

घाटोल 350 115000

बांसवाड़ा 350 100000

बागीदौरा 300 090000

गढ़ी 250 080000

डूंगरा 100 035000

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो