पंचायती राज चुनाव : बांसवाड़ा जिले में पंचायती राज की वार्ड सूचियों का गठन
Rajasthan Panchayati Raj Election : पंचायत समिति सदस्य वार्डों की पंचायत गु्रपवार सूची भी जारी

बांसवाड़ा. ग्रामीण विकास एवं पंचायती की ओर से पुनर्गठन, पुनर्सीमाकंन, पुननिर्धारण के लिए पंचायतीराज संस्थाओं पंचायत समिति एवं जिला परिषद के वार्डों एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्र का आपत्तियों के निस्तारण के बाद वार्ड सूचियों का गठन कर अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया है। जिला कलक्टर अन्तरसिंह ने नेहरा ने जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्रों का गठन के तहत पंचायत समिति घाटोल के वार्ड संख्या 1 में 15, वार्ड दो 14, वार्ड 3 में 11, वार्ड 4 में 14 तथा वार्ड 5 में 14 जिला परिषद् सदस्य वार्ड में 68 ग्राम पंचायत को सम्मिलित किया है। पंचायत समिति गढ़ी के वार्ड संख्या 6 में 14, वार्ड 7 में 6, वार्ड 9 में 17 तथा वार्ड 10 मे 8 सहित जिला परिषद् सदस्य वार्ड में 45 ग्राम पंचायत को सम्मिलित किया है। पंचायत समिति अरथुना के वार्ड 7 में 8, वार्ड 8 में 14 तथा वार्ड 10 मे 5 सहित जिला परिषद सदस्य वार्ड में 27 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। पंचायत समिति आनंदपुरी के वार्ड संख्या 11 में 10, वार्ड 12 में 11 व वार्ड संख्या 13 में 13 सहित जिला परिषद सदस्य वार्ड में 34 ग्राम पंचायत, पंचायत समिति बागीदौरा के वार्ड 14 में 15 व वार्ड 15 में 17 सहित जिला परिषद् सदस्य वार्ड में 32 ग्राम पंचायत को शामिल किया है। पंचायत समिति गांगड़तलाई के वार्ड 16 में 16 व वार्ड संख्या 17 में 14 सहित जिला परिषद सदस्य वार्ड में 30 ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति सज्जनगढ़ के वार्ड संख्या 18 में 10, वार्ड संख्या 19 में 15 व वार्ड संख्या 20 में 13 सहित जिला परिषद् सदस्य वार्ड में 38 ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति कुशलगढ़ के वार्ड 21 में 20, वार्ड संख्या 22 में 15 व वार्ड संख्या 23 में 16 सहित जिला परिषद सदस्य वार्ड में 51 ग्राम पंचायत को सम्मिलित किया है। इसी प्रकार पंचायत समिति बांसवाड़ा के वार्ड 24 में 16, वार्ड 25 में 12 व वार्ड 26 में 14 सहित जिला परिषद सदस्य वार्ड में 42 ग्राम पंचायत को सम्मिलित किया गया है। पंचायत समिति तलवाड़ा के वार्ड 27 में 14, व वार्ड 28 में 15 सहित जिला परिषद् सदस्य वार्ड में 20 ग्राम पंचायतों, छोटी सरवन के वार्ड 29 में 7, व वार्ड 30 में 6 व वार्ड 31 में 8 सहित जिला परिषद् सदस्य वार्ड में 20 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया है। इसी प्रकार जिला कलक्टर ने जिले की पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य वार्डों की पंचायत गु्रपवार सूची भी जारी की है।
अब पाइए अपने शहर ( Banswara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज