बांसवाड़ा. शहर में गुरुवार रात को एक चोर ने एक के बाद एक चार स्थानों पर वारदात की, शुक्रवार सुबह चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ तो पुलिस ने भी गंभीरता दिखाई और तत्काल कड़ी मशक्कत कर दो घंटे में आरोपी को ढूंढ निकाला और हवालात दिखा दी। गया।जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉलोनी में बीती रात को दो मंदिरों में चोरी होे गई। यहां दाहोद रोड से सटे बैंक और महाराष्ट्र शाखा के एटीएम में भी तोडफ़ोड़ की। कैश कम्पार्टमेंट नहीं टूट पाने पर उसे छोड़ चोर ने सामने स्टोन व सेनेट्री की दुकान के ताले चटकाकर जो कुछ हाथ लगा निकाल ले गया। मात्र डेढ़ घंटे में चार जगह वारदातों से इलाके में सनसनी फैल गई। इस बीच, सूचना पर पुलिस के अधिकारी दौड़े और तुरंत पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह भी मौक पर पहुंचे और टीमें लगाईं। यहां बैंक के पास एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोर की तस्वीर दिखी, वहीं राजतालाब थाने के आसूचना अधिकारी इंद्रजीतसिंह ने उसे पहचान लिया। इससे तत्काल तलाश कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला गया। मामले का दोपहर में खुलासा कर एएसपी कानसिंह भाटी ने बताया कि आरोपी प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थानान्तर्गत कूपड़ा का निवासी विजयपाल उर्फ टाइमपास पुत्र वागुड़ा निनामा है। उसकी मां नहीं है, जबकि पिता का भी अता-पता नहीं होने से घर छोडकऱ बांसवाड़ा में भंगारवालों के साथ रहता है। चोरियां कर उसने कॉमर्शियल कॉलोनी में अपने एक साथी मुकेश पुत्र मदन वागरी के यहां शरण ली। पुलिस ने उसे भी डिटेन किया। इनसे और वारदातों के खुलासे की संभावना पर पूछताछ जारी है।मंदिर की पहले ली टोह, फिर पीछे से घुसाअधिकारियों ने अनुसंधान के आधार पर दावा किया कि चारों वारदातें विजयपाल ने की। तडक़े करीब तीन बजे सबसे पहले वह श्रीराम मंदिर वारदात की। यहां भगवान श्रीराम, सीतामाता, लक्ष्मण, हनुमानजी के चांदी के मुकुट उतार लिए, मंदिर की दानपेटी तोडकऱ जो कुछ हाथ लगा निकाल लिया। इसके बाद वह फिर ठाकुरजी की प्रतिमा को बाहर चौक में लाया और उनके धरा मुकुट और चांदी का एक कुंडल निकाल लिया। यहां से निकलने के बाद उसने सामने हनुमान मंदिर को भी निशाना बनाया।नहीं टूट पाया पूरा एटीएम, तो सामने दुकान में भी की चोरीविजयपाल ने यहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम का ऊपर का हिस्सा तोडऩा भी स्वीकार किया। इधर, इसे लेकर शाखा प्रबंधक पुलकित मेहता ने रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि चोर करीब सवा चार बजे पास की इलेक्ट्रिकल आइटम की दुकान के कैमरे में देखा गया। यहां पंद्रह-बीस मिनट की मशक्कत में वह नीचे का कैश कम्पार्टमेंट नहीं तोड़ पाया। इससे अंदर पड़ा कैश बच गया और मशीन की तोडफ़ोड़ का ही नुकसान हुआ। बाद में उसने सामने श्रीराम स्टोन का ताला चटकाकर प्रवेश किया और यहां डिस्प्ले किए नल, शावर, मिक्सर सहित अन्य सामान के साथ गल्ला तोडकऱ दो-ढाई हजार के खुले नोट-चिल्लर निकाल ले गया। इस वारदात को लेकर कारोबारी संतोष सेन ने रिपोर्ट दी।इन्होंने किए प्रयास, संभव हुई तत्काल बरामदगीपुलिस की जांच में एसआई गणपतलाल, एएसआई नटवरलाल, रघुवीरसिंह, हैड कांस्टेबल विशालसिंह, नेपालसिंह के साथ कांस्टेबल इंद्रजीतसिंह, कृष्णपालसिंह, पुष्पराजसिंह, विनोदसिह और योगेंद्रसिंह के त्वरित प्रयास काम आए। इसके बूते आरोपियों के कब्जे से भगवान की पांचों प्रतिमाओं के चांदी के मुकुट, एक कुंडल, दान-पात्र सहित अन्य सामान बरामद किया।
बांसवाड़ा. शहर में गुरुवार रात को एक चोर ने एक के बाद एक चार स्थानों पर वारदात की, शुक्रवार सुबह चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ तो पुलिस ने भी गंभीरता दिखाई और तत्काल कड़ी मशक्कत कर दो घंटे में आरोपी को ढूंढ निकाला और हवालात दिखा दी। गया।जानकारी के अनुसार श्रीराम कॉलोनी में बीती रात को दो मंदिरों में चोरी होे गई। यहां दाहोद रोड से सटे बैंक और महाराष्ट्र शाखा के एटीएम में भी तोडफ़ोड़ की। कैश कम्पार्टमेंट नहीं टूट पाने पर उसे छोड़ चोर ने सामने स्टोन व सेनेट्री की दुकान के ताले चटकाकर जो कुछ हाथ लगा निकाल ले गया। मात्र डेढ़ घंटे में चार जगह वारदातों से इलाके में सनसनी फैल गई। इस बीच, सूचना पर पुलिस के अधिकारी दौड़े और तुरंत पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक अभिजीतसिंह भी मौक पर पहुंचे और टीमें लगाईं। यहां बैंक के पास एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोर की तस्वीर दिखी, वहीं राजतालाब थाने के आसूचना अधिकारी इंद्रजीतसिंह ने उसे पहचान लिया। इससे तत्काल तलाश कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला गया। मामले का दोपहर में खुलासा कर एएसपी कानसिंह भाटी ने बताया कि आरोपी प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थानान्तर्गत कूपड़ा का निवासी विजयपाल उर्फ टाइमपास पुत्र वागुड़ा निनामा है। उसकी मां नहीं है, जबकि पिता का भी अता-पता नहीं होने से घर छोडकऱ बांसवाड़ा में भंगारवालों के साथ रहता है। चोरियां कर उसने कॉमर्शियल कॉलोनी में अपने एक साथी मुकेश पुत्र मदन वागरी के यहां शरण ली। पुलिस ने उसे भी डिटेन किया। इनसे और वारदातों के खुलासे की संभावना पर पूछताछ जारी है।मंदिर की पहले ली टोह, फिर पीछे से घुसाअधिकारियों ने अनुसंधान के आधार पर दावा किया कि चारों वारदातें विजयपाल ने की। तडक़े करीब तीन बजे सबसे पहले वह श्रीराम मंदिर वारदात की। यहां भगवान श्रीराम, सीतामाता, लक्ष्मण, हनुमानजी के चांदी के मुकुट उतार लिए, मंदिर की दानपेटी तोडकऱ जो कुछ हाथ लगा निकाल लिया। इसके बाद वह फिर ठाकुरजी की प्रतिमा को बाहर चौक में लाया और उनके धरा मुकुट और चांदी का एक कुंडल निकाल लिया। यहां से निकलने के बाद उसने सामने हनुमान मंदिर को भी निशाना बनाया।नहीं टूट पाया पूरा एटीएम, तो सामने दुकान में भी की चोरीविजयपाल ने यहां बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम का ऊपर का हिस्सा तोडऩा भी स्वीकार किया। इधर, इसे लेकर शाखा प्रबंधक पुलकित मेहता ने रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि चोर करीब सवा चार बजे पास की इलेक्ट्रिकल आइटम की दुकान के कैमरे में देखा गया। यहां पंद्रह-बीस मिनट की मशक्कत में वह नीचे का कैश कम्पार्टमेंट नहीं तोड़ पाया। इससे अंदर पड़ा कैश बच गया और मशीन की तोडफ़ोड़ का ही नुकसान हुआ। बाद में उसने सामने श्रीराम स्टोन का ताला चटकाकर प्रवेश किया और यहां डिस्प्ले किए नल, शावर, मिक्सर सहित अन्य सामान के साथ गल्ला तोडकऱ दो-ढाई हजार के खुले नोट-चिल्लर निकाल ले गया। इस वारदात को लेकर कारोबारी संतोष सेन ने रिपोर्ट दी।इन्होंने किए प्रयास, संभव हुई तत्काल बरामदगीपुलिस की जांच में एसआई गणपतलाल, एएसआई नटवरलाल, रघुवीरसिंह, हैड कांस्टेबल विशालसिंह, नेपालसिंह के साथ कांस्टेबल इंद्रजीतसिंह, कृष्णपालसिंह, पुष्पराजसिंह, विनोदसिह और योगेंद्रसिंह के त्वरित प्रयास काम आए। इसके बूते आरोपियों के कब्जे से भगवान की पांचों प्रतिमाओं के चांदी के मुकुट, एक कुंडल, दान-पात्र सहित अन्य सामान बरामद किया।