scriptबांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव में हार-जीत की बात पर हाथापाई, पार्षद पुत्र सहित चार जने गिरफ्तार, मचा बवाल | Four people including councilor son arrested in Banswara | Patrika News

बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव में हार-जीत की बात पर हाथापाई, पार्षद पुत्र सहित चार जने गिरफ्तार, मचा बवाल

locationबांसवाड़ाPublished: Dec 06, 2019 12:43:45 pm

Submitted by:

deendayal sharma

banswara city council election, banswara crime news : वाटिका में डिनर के दौरान भिड़े, कोतवाली थाने में मामला दर्ज

बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव में हार-जीत की बात पर हाथापाई, पार्षद पुत्र सहित चार जने गिरफ्तार, मचा बवाल

बांसवाड़ा नगर परिषद चुनाव में हार-जीत की बात पर हाथापाई, पार्षद पुत्र सहित चार जने गिरफ्तार, मचा बवाल

बांसवाड़ा. कोतवाली थाना इलाके की एक वाटिका में बुधवार रात निकाय चुनाव में हार जीत की बात को लेकर पार्षद एवं विपक्षियों के बीच गाली गलौच हो गई। बात बिगड़ी तो दोनों ओर से हाथापाई भी हो गई। इस पर पुलिस ने दूसरे दिन गुरुवार को पार्षद के पुत्र सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मारपीट की वारदात के आरोप में पार्षद पुत्र भागाकोट निवासी हितेश दर्जी पुत्र सुखलाल सहित हरीश पटेल पुत्र हीरजी, अनिल गहलोत पुत्र दिलीप तथा निहाल पुत्र हसमुख को गिरफ्तार किया गया है। मंजू शाहू, निहाल शाहू ने कोतवाली थाना पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि वे बुधवार की रात को खांदू कॉलोनी स्थित एक शादी में गए थे। वहां खाना खाते समय अनिल गहलोत उसकी पत्नी अंकिता गहलोत व हरीश पटेल तथा हितेश आए और गाली गलौच करने लगे। बात बिगड़ी तो आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। इस बीच बचाव में निहाल आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी गले से सोने की चेन तोड़ ले गए और धमकी दी अगर शिकायत की तो घर में घुसकर मारेंगे। इधर, वार्ड 47 के पार्षद संतोष दर्जी पत्नी सुखलाल ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि वह शहर की एक वाटिका में खाने के लिए गई थी। वहां मोहल्ले के एक पार्टी के कार्यकर्ता मंजूला साहू व उसका बेटा निहाल अचानक आए और बगैर किसी बात के उस पर हमला कर दिया। इसके बाद जब उसने दोनों को रोकने का प्रयास किया तो वे गाली गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो