scriptनाबालिगों और शादीशुदा लोगों का नाम शामिल कर पेश कर दिया 58 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का आवेदन, फिर सामने आया फर्जीवाड़ा | Fraud on the name of the mass marriage in banswara | Patrika News

नाबालिगों और शादीशुदा लोगों का नाम शामिल कर पेश कर दिया 58 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का आवेदन, फिर सामने आया फर्जीवाड़ा

locationबांसवाड़ाPublished: Aug 28, 2019 03:03:26 pm

Submitted by:

Varun Bhatt

Mass Marriage Fraud : संस्था के अध्यक्ष सहित तीन पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

नाबालिगों और शादीशुदा लोगों का नाम शामिल कर पेश कर दिया 58 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का आवेदन, फिर सामने आया फर्जीवाड़ा

नाबालिगों और शादीशुदा लोगों का नाम शामिल कर पेश कर दिया 58 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराने का आवेदन, फिर सामने आया फर्जीवाड़ा

बांसवाड़ा. सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर पेश आवेदन में नाबालिग एवं शादीशुदा जोड़ों के नाम शामिल कर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में कलिंजरा थाना पुलिस ने औषधीय पादप संवर्धन एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष रमण लाल डामोर, सचिव शीला वडखिया तथा कोषाध्यक्ष वंदना डामोर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
बांसवाड़ा : सवा करोड़ के घपले को लेकर आनंदपुरी सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक पर गाज, सीए रिपोर्ट से खुलासे पर एपीओ

पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक की रिपोर्ट पर औषधीय पादप संवर्धन एवं शोध संस्था के पदाधिकारियों ने 15 जून 2019 को पाड़ला वड़खिया गांव में 58 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजन कराने के लिए सात जून को कलक्टर के समक्ष आवेदन किया। विभाग की समिति ने जब इसकी जांच की तो पांच जोड़े बाल विवाह की श्रेणी में आए। कलक्टर के निर्देश पर जब इसकी सज्जनगढ़ एसडीएम ने जांच की तो सामने आया कि जमीनी स्तर पर सामूहिक विवाह आयोजन की कोई तैयारी ही नहीं थी। साथ ही 18 जोड़े पूर्व में शादीशुदा होना पाए गए। यानी फर्जीवाड़ा करने की कोशिश हो रही थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो